राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर महंगाई राहत कैंप का जलवा! Twitter पर नंबर 1 कर रहा ट्रेंड - Jaipur Latest news

राजस्थान सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना ट्विटर पर ट्रेंड कर (Inflation Relief Camp in Rajasthan) रही है. महंगाई राहत कैंप ट्विटर पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है.

CM Ashok Gehlot
CM Ashok Gehlot

By

Published : May 18, 2023, 1:38 PM IST

जयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार की ओर से आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंप का जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल रहा है. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर महंगाई राहत कैंप छाया हुआ है. गुरुवार को सुबह से ही महंगाई राहत कैंप ट्विटर पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. राज्य सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, महंगाई राहत कैंप के शुरू होने के 24 दिन में ही लाभान्वित परिवारों का आंकड़ा 1 करोड़ और गारंटी कार्ड वितरण का आंकड़ा 4.50 करोड़ के करीब पहुंच चुका है.

लाभार्थियों का आंकड़ा 1 करोड़ : राज्य सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, महंगाई राहत कैंप में लाभार्थियों का आंकड़ा एक करोड़ पार हो चूका है. जबकि 4.50 करोड़ से ज्यादा गारंटी कार्ड जारी किए जा चुके हैं. इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 35 लाख से ज्यादा, मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में तकरीबन 60 लाख, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना में 7 लाख से अधिक, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में लगभग 70.50 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 36 लाख से ज्यादा और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 4 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 33.40 लाख से ज्यादा, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में करीब 50 लाख, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा और मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 80 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं.

महंगाई राहत कैंप ट्विटर पर ट्रेंड

पढ़ें: Mehngai Rahat Camp : 5 दिन में रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 1 करोड़ पार, सीएम बोले- सरकार आपके साथ

10 योजनाओं का लाभ : 24 अप्रैल से शुरू हुआ गहलोत सरकार के महंगाई राहत कैंप में आम जन का उत्साह लगातार बढ़ रहा है. कैंप में राज्य सरकार की 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ परिवारों को मिल रहा है. महंगाई राहत कैम्पों में 500 रुपए में गैस सिलेंडर, हर महीने 100 यूनिट तक फ्री बिजली, 2000 यूनिट तक नि:शुल्क कृषि बिजली, नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा सहित अन्य योजनाओं के लाभ मिल रहा हैं. राज्य सरकार की ये योजनाएं हर घर का सहारा बन रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details