जयपुर. महात्मा गांधी स्कूलों को और बेहतर तरीके से संचालित करने के उद्देश्य से शनिवार को प्रदेशभर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के प्रिंसिपल पहली मर्तबा एक जाजम पर आए. यहां श्रेष्ठ स्कूलों के प्रिंसिपल ने अपने इनोवेशन साझा किए. इसी के आधार पर एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर सभी स्कूलों में नए नवाचार शुरू करने की पहल की जाएगी. ताकि यहां पढ़ने वाले छात्र एकेडेमिक नॉलेज और कम्युनिकेशन स्किल्स के आधार पर सबसे अलग नजर आएं.
प्रदेश के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों के ब्रांड को नए मुकाम पर ले जाने की पहल के तौर पर शनिवार को जयपुर में पहली मर्तबा प्रिंसीपल्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र प्रिंसिपल ने नए स्कूलों के जरिए लिखी जा रही बदलाव और नवाचारों की कहानी को बयां किया. इस दौरान स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने कहा कि इंग्लिश मीडियम स्कूलों के प्रिंसिपल और टीचर्स चुनौतियों को अवसर में बदलते हुए इनकी ब्रांड वैल्यू में निरंतर इजाफा कर क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस करें. छात्रों की डायनेमिक पर्सनेलिटी की बुनियाद रखें. यहां से निकले छात्र नैतिक और व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ देश-प्रदेश और दुनिया के सामयिक ज्ञान, एकेडेमिक नॉलेज और कम्युनिकेशन स्किल्स के आधार पर सबसे अलग नजर आए.