राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान सरकार का हाईकोर्ट को आश्वासन, पौंडरिक पार्क पार्किंग प्रोजेक्ट वापस ले लिया - Rajasthan hindi news

राजस्थान सरकार ने हाईकोर्ट का आश्वासन दिया है कि पौंडरिक पार्क पार्किंग प्रोजेक्ट को वापस ले लिया गया है. प्रोजेक्ट को दूसरे उपयुक्त स्थान पर शुरू किया जाएगा.

पौंडरिक पार्क पार्किंग प्रोजेक्ट
पौंडरिक पार्क पार्किंग प्रोजेक्ट

By

Published : Aug 29, 2022, 8:31 PM IST

जयपुर. शहर के पौंडरिक पार्क में पार्किंग प्रोजेक्ट बनाने को चुनौती देने के मामले में राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट को आश्वस्त (Rajasthan government assurance to the High Court) किया गया है कि पौंडरिक पार्क पार्किंग प्रोजेक्ट (ponderrick Park parking project withdrawn) को वापस ले लिया गया है. प्रोजेक्ट दूसरे उपयुक्त स्थान पर शुरू किया जाएगा. राज्य सरकार के आश्वासन के बाद राजस्थान हाइकोर्ट ने जनहित याचिकाओं का निस्तारण कर दिया. एक्टिंग सीजे एमएम श्रीवास्तव और वीके भारवानी की खंडपीठ ने य़ह निर्णय पौंडरिक पार्क विकास समिति व अन्य की जनहित याचिकाओं का निस्तारण करते हुए दिए.

पीआईएल में कहा कि पौंडरिक पार्क शहर की विरासत है और आमजन की भावनाएं इससे जुड़ी हुई हैं. ब्रहमपुरी रिहायशी क्षेत्र है और वहां पर किसी पार्किंग जगह की जरूरत ही नहीं है. लोगों का पार्क की जमीन पर अधिकार है. यदि नगर निगम को पार्किंग बनानी है तो पास के नाले के ऊपर बनाई जा सकती है. पूर्व महापौर ने इस पार्क को किड्स जोन बनाने के लिए कहा था, लेकिन अब मौजूदा राज्य सरकार ने वह प्लान ही बदल दिया है.

पढ़ें.जोहड़ भूमि पर बने आवासीय भवनों को तोड़ने पर रोक, कोर्ट ने कलेक्टर सहित अन्य को दिया नोटिस

जबकि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट कई मामलों में कह चुके हैं कि पार्क व ओपन स्पेस के स्वरूप में बदलाव नहीं किया जा सकता. यदि सरकार ने पार्क या ओपन स्पेस के मौजूदा स्वरूप में बदलाव भी कर दिया है तो उसे वापस पुरानी स्थिति में ही लाना होगा. ऐसे में राज्य सरकार और नगर निगम को पौंडरिक पार्क में पार्किंग प्रोजेक्ट (ponderrick Park parking project news) की मंजूरी नहीं दी जा सकती. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने मार्च 2021 में राज्य सरकार ने हाइकोर्ट को बताया था कि पार्किंग प्रोजेक्ट का निर्माण रोक दिया गया है और आगमी सुनवाई तक निर्माण नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details