जयपुर. शहर के पौंडरिक पार्क में पार्किंग प्रोजेक्ट बनाने को चुनौती देने के मामले में राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट को आश्वस्त (Rajasthan government assurance to the High Court) किया गया है कि पौंडरिक पार्क पार्किंग प्रोजेक्ट (ponderrick Park parking project withdrawn) को वापस ले लिया गया है. प्रोजेक्ट दूसरे उपयुक्त स्थान पर शुरू किया जाएगा. राज्य सरकार के आश्वासन के बाद राजस्थान हाइकोर्ट ने जनहित याचिकाओं का निस्तारण कर दिया. एक्टिंग सीजे एमएम श्रीवास्तव और वीके भारवानी की खंडपीठ ने य़ह निर्णय पौंडरिक पार्क विकास समिति व अन्य की जनहित याचिकाओं का निस्तारण करते हुए दिए.
पीआईएल में कहा कि पौंडरिक पार्क शहर की विरासत है और आमजन की भावनाएं इससे जुड़ी हुई हैं. ब्रहमपुरी रिहायशी क्षेत्र है और वहां पर किसी पार्किंग जगह की जरूरत ही नहीं है. लोगों का पार्क की जमीन पर अधिकार है. यदि नगर निगम को पार्किंग बनानी है तो पास के नाले के ऊपर बनाई जा सकती है. पूर्व महापौर ने इस पार्क को किड्स जोन बनाने के लिए कहा था, लेकिन अब मौजूदा राज्य सरकार ने वह प्लान ही बदल दिया है.