जयपुर.राजस्थान में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता कभी भी लग सकती है. इससे पहले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है. खास बात यह है कि इन दिनों बड़ी तबादला सूचियां नहीं निकाली जा रही बल्कि छोटी-छोटी तबादला सूचियां आ रही हैं. अब पांच आरएएस और पांच आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.
कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव ने आदेश जारी कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी छोगाराम देवासी को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, उदयपुर, कीर्ति राठौड़ को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं मुख्य परियोजना अधिकारी, माडा, उदयपुर लगाया है. इसी प्रकार डॉ. लक्ष्मी नारायण बुनकर को उपखंड अधिकारी, नारायणपुर (कोटपूतली-बहरोड़), रजनी माधीवाल को उप निदेशक (विश्व खाद्य कार्यक्रम) समेकित बाल विकास सेवाएं, जयपुर और सुमन शर्मा को सहायक निदेशक, लोक सेवाएं, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, अजमेर लगाया गया है. इन सभी को तत्काल कार्यग्रहण कर रिपोर्ट भिजवाने को कहा गया है.