राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Special : जयपुर रियासत को 1940 से राज्य की राजधानी बनाने की शुरू कर दी गई थी कवायद, जानें क्या कहते हैं इतिहासकार - Rajasthan Hindi News

राजस्थान आज 74 वर्ष का हो गया है. 30 मार्च 1949 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को वृहत्तर राजस्थान संघ का गठन हुआ था. जिसे राजस्थान स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन जयपुर को राज्य की राजधानी बनाया गया. हालांकि, जयपुर के तत्कालीन महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने 1940 में ही परिस्थितियों को भांपते हुए, जयपुर रियासत को भविष्य में बनने वाले राज्य की राजधानी के तौर पर तैयार करना शुरू कर दिया था.

Rajasthan Foundation Day 2023
Rajasthan Foundation Day 2023

By

Published : Mar 30, 2023, 12:39 PM IST

1940 में जयपुर रियासत को राजधानी बनाने की शुरू कर दी गई थी प्रक्रिया

जयपुर. राजस्थान के निर्माण में अलग-अलग रियासतों का अपना-अपना योगदान रहा है. जयपुर रियासत की अगर बात करें तो जयपुर ने 1940 में इस ओर कदम बढ़ाया था. जयपुर के महाराजा को ये उनके क्षेत्र में प्रजामंडल की गतिविधि से ये महसूस होने लग गया था कि आगे जाकर नए राज्य (राजस्थान) का निर्माण होगा. उसी को ध्यान में रखते हुए सवाई मानसिंह द्वितीय ने मिर्जा इस्माइल को हैदराबाद से बुलाकर प्रधानमंत्री बनाया. उनसे जयपुर का नवनिर्माण इस तरह से कराया कि अगर आजादी के बाद एक अलग राज्य बनता है, तो जयपुर की इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका हो. आगे चलकर वही हुआ. जयपुर की चारदीवारी के बाहर का निर्माण उसी तरह से किया गया कि एक राजधानी विकसित की जा सके.

साल 1948 में राजस्थान के गठन का काम चला तब मत्स्य संघ, राजस्थान संघ बने और बाद में 30 मार्च 1949 को जयपुर सहित जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर जैसी बड़ी रियासतों का विलय होकर वृहत्तर राजस्थान संघ बना. खास बात ये रही कि उस वक्त जयपुर का ही व्यक्ति प्रधानमंत्री (तत्कालीन मुख्यमंत्री) बना, जयपुर का ही राजा राजप्रमुख और जयपुर ही राजधानी बनी. ये फैसला कई रियासतों को अखरा. लेकिन जयपुर के पास इतनी सुविधाएं थी, इतना विकास था कि कोई इस पर प्रश्न खड़े नहीं कर सकता था.

इतिहासकार देवेंद्र कुमार भगत ने बताया कि जयपुर महाराजा ने सार्वजनिक इमारतों का निर्माण कर स्टेट को दे दी थी. जिसमें कोई भी डिपार्टमेंट शुरू किया जा सकता था. शुरुआत में परकोटा क्षेत्र में ही सारे डिपार्टमेंट हुआ करते थे. विधानसभा, आरटीओ और पब्लिक यूटिलिटी से जुड़े डिपार्टमेंट चारदीवारी में ही थे. इसी क्षेत्र में मेव अस्पताल (महिला अस्पताल), जनाना अस्पताल भी मौजूद थे. आधुनिक रूप से बसे हुए शहर की सभी सुख-सुविधाएं जयपुर में थी. जयपुर की टक्कर में सिर्फ एक अजमेर से थी. लेकिन वहां पानी की कमी की वजह से आखिर में जयपुर को राजधानी बनाया गया. राजस्थान का गठन और जयपुर को राजधानी रेवती नक्षत्र में इंद्र योग में बनाया गया था. ये ऐसा योग था जिसकी वजह से प्रदेश में भले ही जिले लगातार बढ़ रहे हो, लेकिन राजस्थान का स्वरूप कभी नहीं बिगड़ा.

पढ़ें :Rajasthan Diwas 2023 : आसान नहीं था राजस्थान का यह नक्शा, पटेल और मेनन ने की थी काफी जद्दोजहद

इतिहासकार बताते है कि मिर्जा इस्माइल को जब प्रधानमंत्री बनाया गया तो उन्होंने सबसे पहले जयपुर के बाहर कई पॉश एरिया विकसित किए. सिविल लाइंस, सी स्कीम उन्हीं की देन है. यहां जयपुर के धनाढ्य सेठ, जागीरदारों के मकान विकसित किए. एक ऐसी रोड विकसित की जो लंदन की मेन स्ट्रीट को टक्कर देने वाली थी. जिसे वर्तमान में एमआई रोड के नाम से जानते हैं. चिकित्सकीय सुविधा का ध्यान रखा और उस जमाने का सबसे बड़ा लेडी विलिंगटन हॉस्पिटल जिसे वर्तमान में एसएमएस अस्पताल कहा जाता है, इसकी नींव भी रखी जा चुकी थी. उस जमाने में हजार बेड का हॉस्पिटल किसी भी रियासत में नहीं था. ये दिल्ली की टक्कर का अस्पताल तैयार हो रहा था. जयपुर में इंफ्रास्ट्रक्चर एक कैपिटल के रूप में विकसित हुआ. हाईकोर्ट की बिल्डिंग भी पहले जयपुर में ही थी, फिर जयपुर से वो जोधपुर गई और बाद में जयपुर बेंच यहां आई. पुरातत्व विभाग का डिपार्टमेंट जयपुर में ही था, जो बाद में बीकानेर में गया. और फिर ये पॉलिसी अडॉप्ट की गई कि और भी जिलों को महत्व दिया जाए.

पढ़ें :राजस्थान चुनाव से पहले सीएम गहलोत का पीएम मोदी वाला दांव! आज करेंगे 2 लाख से अधिक लाभार्थियों से सीधा संवाद

देवेंद्र कुमार भगत ने बताया कि 30 मार्च 1949 को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर ऐसा योग था जो उस समय से 500 साल पहले आया था. उस समय कोई भी राज्य, राज्य व्यवस्था या कोई भी प्रणाली अडॉप्ट की जाए, वो स्थाई रहती. ऐसे में जयपुर के ज्योतिषी नारायणात्मज मदन मोहन शर्मा ने जयपुर महाराजा से ये दरख्वास्त की थी कि वो इस योग में राज्य का निर्माण करें. ये बात वीपी मेनन और उनसे सरदार पटेल तक पहुंची. इस पर सरदार पटेल ने ये स्पष्ट कह दिया था कि उन्हें तारीख से कोई मतलब नहीं. मन जाता है कि पहले राजस्थान स्थापना दिवस की तारीख अप्रैल में जा रही थी, लेकिन ज्योतिष गणना को मद्देनजर रखते हुए 30 मार्च का दिन चुना गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details