जयपुर. राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने 29 दिसंबर को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले लिया है. उन्होंने 29 दिसंबर को ही तत्काल प्रभाव से वीआरएस के लिए आवेदन किया था और उसी दिन राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने उनका वीआरएस मंजूर कर लिया था. स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद उमेश मिश्रा ने फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट कर बतौर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अपने तीन दशक के सफर को याद किया. उनकी इस पोस्ट पर शुभचिंतकों ने भी प्रतिक्रिया दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
उमेश मिश्रा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'प्रिय साथियों एवं मित्रों...कल मैंने भारतीय पुलिस सेवा से वीआरएस लिया. मेरी पूरी सेवा के दौरान मुझे पुलिस बल और जनता का हर तरह से पूरा सहयोग मिला है. मुझे एक पुलिस बल का नेतृत्व करने पर गर्व है. जिसने अपनी पेशेवर उपलब्धियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. यह तीन दशक से अधिक की एक अद्भुत यात्रा रही है. जनता और मेरे प्यारे पुलिस परिवार द्वारा मुझ पर दिए गए प्यार, स्नेह और सम्मान को मैं हमेशा संजोकर रखूंगा. राजस्थान पुलिस के सभी पुलिस कर्मियों और जनता का मेरा दिल से आभार. सभी को आगामी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं...'