जयपुर.राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया के बेटे ओमप्रकाश पहाड़िया ने सोमवार को कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है. ओमप्रकाश पहाड़िया ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि कांग्रेस से उन्हें 10 साल में भी किसी तरह का सम्मान नहीं मिला, इसलिए कांग्रेस पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया.
कांग्रेस में नहीं मिला सम्मान :उन्होंने दावा किया कि पार्टी ने उन्हें वीआरएस लेने के बाद टिकट दिया और कम वोटों से हार के बावजूद उन्हें कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया. उन्होंने कहा कि टिकट कटने का उन्हें कोई दुख नहीं है, दुख तो इस बात का है कि 10 साल से उन्हें संगठन में कोई काम नहीं दिया गया और अलग-थलग रखा गया. ओमप्रकाश पहाड़िया ने कांग्रेस को धन्यवाद देते हुए कहा कि कांग्रेस ने उनके पिता जगन्नाथ पहाड़िया और मां शांति पहाड़िया को हमेशा सम्मान दिया. हालांकि, यह सम्मान उन्हें देने में कांग्रेस ने कोई इच्छाशक्ति नहीं दिखाई.