राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान वनपाल परीक्षा 2022 , 99 पदों के लिए दो चरणों में हुई परीक्षा, 45.79 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए शामिल - guidelines by RSMSSB

वनपाल के 99 पदों के लिए रविवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से भर्ती परीक्षा आयोजित की गई (Rajasthan Forest Guard) है. जिसमें 5.59 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा राजधानी में 1 लाख 60 हजार 547 अभ्यर्थी जयपुर के परीक्षा केंद्रों पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 6, 2022, 9:44 AM IST

Updated : Nov 6, 2022, 8:06 PM IST

जयपुर.99 पदों पर हुई वनपाल भर्ती परीक्षा रविवार को संपन्न हुई. दो चरणों में हुई इस परीक्षा में 45.79 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने भाग लिया. पहले चरण में 2.79 लाख अभ्यर्थियों में से 43.75 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने भाग लिया. जबकि दूसरे चरण में 2.79 लाख अभ्यर्थियों में से 47.83 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. ये परीक्षा अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, श्रीगंगानगर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर जिलों में बनाए गए 1718 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. वहीं परीक्षा केंद्र पर घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट और दूसरे आभूषणों को पहन कर आना वर्जित किया गया (guidelines by RSMSSB).

इसके अलावा पर्स, हैंडबैग और डायरी पर भी रोक लगाई गई. राजधानी के परीक्षा केंद्र पर महिला अभ्यर्थियों के बालों के बक्कल, दुपट्टे और सुहाग के कड़े भी खुलवाए गए. परीक्षा में पारदर्शिता को लेकर राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड जिला प्रशासन और एसओजी मुस्तैद दिखी. परीक्षा केंद्रों पर त्रिस्तरीय जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दाखिल होने की अनुमति दी गई.

5.59 लाख अभ्यर्थी आजमा रहे भाग्य

ये भी पढ़ें-Rajasthan Patwari Exam: 3 साल बाद भी खाली पड़े कई पटवारी के पद, अभ्यर्थी को वेटिंग लिस्ट का इंतजार

इससे पहले बोर्ड और एसओजी के अधिकारियों ने परीक्षा से पहले नकल गिरोह पर सख्ती से निपटने की रूपरेखा भी तैयार की. वहीं परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए जयपुर जिला प्रशासन ने शहर में 4 अस्थाई बस स्टैंड बनाए. इन बस स्टैंड से शनिवार से ही बसों का संचालन शुरू हुआ और ये सोमवार तक कार्यरत रहेंगी। वहीं अब 12 और 13 नवंबर को 2300 पदों के लिए 4 पारियों में वनरक्षक भर्ती परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा.

Last Updated : Nov 6, 2022, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details