राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच राजस्थान खाद्य विभाग गेहूं खरीद के लक्ष्य के करीब पहुंचा, अब तक 21 लाख मैट्रिक टन की खरीद - rajasthan latest news

प्रदेश के लिए एक राहत भरी खबर है कोरोना की विकट परिस्थितियों के बावजूद भी खाद्य विभाग गेहूं खरीद के लक्ष्य के करीब पहुंच गया है. 22 लाख मैट्रिक टन के लक्ष्य के मुकाबले अब तक 21 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है.

Rajasthan Food Department, target of wheat procurement
कोरोना संकट के बीच खाद्य विभाग गेहूं खरीद के लक्ष्य के करीब पहुंचा

By

Published : Jun 9, 2021, 3:32 AM IST

जयपुर. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि करुणा के कारण प्रदेश में विकट परिस्थितियां चल रही है कोरोना के कारण हर वक्त परेशान है. प्रदेश में सीमित संसाधन होने के बावजूद भी खाद्य विभाग ने केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किए गए 22 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीद के लक्ष्य को प्राप्त करने नजदीक पहुंच गया है.

रबी विपणन वर्ष 2021- 22 में दो लाख किसानों को राहत पहुंचा कर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अब तक लगभग 21 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है. जैन ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भारतीय खाद्य निगम ने 14.54 लाख, तिलम संघ ने 2.28 लाख राजफेड ने 2.74 लाख एवं नैफेड ने 1.07 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीद की है.

ये भी पढ़ें:पढ़ें-प्यास से मासूम की मौत मामले में BJP ने गहलोत सरकार को घेरा, कहा-अशोक जी जनता माफ नहीं करेगी

अब तक मंडियों में 21.94 लाख मैट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है जिसमें से विभाग ने 20.64 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीद की है.
शासन सचिव ने बताया कि गेहूं क्रय केंद्रों पर सरकार की कोविड गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना की जा रही है. क्रय केंद्रों पर मास्क, सामाजिक दूरी, बार-बार सैनिटाइजर करना एवं थर्मल स्क्रीनिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए 387 क्रय केंद्र बनाये गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details