जयपुर. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि करुणा के कारण प्रदेश में विकट परिस्थितियां चल रही है कोरोना के कारण हर वक्त परेशान है. प्रदेश में सीमित संसाधन होने के बावजूद भी खाद्य विभाग ने केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किए गए 22 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीद के लक्ष्य को प्राप्त करने नजदीक पहुंच गया है.
रबी विपणन वर्ष 2021- 22 में दो लाख किसानों को राहत पहुंचा कर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अब तक लगभग 21 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है. जैन ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भारतीय खाद्य निगम ने 14.54 लाख, तिलम संघ ने 2.28 लाख राजफेड ने 2.74 लाख एवं नैफेड ने 1.07 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीद की है.