राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा के कुनबे में जुड़े ये दो बड़े नाम, टोडाभीम और बीकानेर में होगा फायदा

Rajasthan Election 2023, भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने वाले बड़े चेहरों में करौली जिले की टोडाभीम के रामनिवास मीणा का भी नाम शामिल हो गया है. मीणा को भाजपा ने टोडाभीम से प्रत्याशी बनाया है. वहीं, कांग्रेस नेता राजकुमार किराडू ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है.

Ramniwas Meena Joins BJP
भाजपा के हुए रामनिवास मीणा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 3, 2023, 9:10 AM IST

Updated : Nov 3, 2023, 11:20 AM IST

रामनिवास मीणा ने क्या कहा, सुनिए...

दिल्ली/जयपुर. दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को रामनिवास मीणा को भाजपा की सदस्यता दिलवाई. इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी मौजूद रहे. पूर्वी राजस्थान में रामनिवास मीणा की पहचान पानी वाले बाबा के रूप में है. पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को केंद्र से राष्ट्रीय परियोजना की मांग को लेकर लंबे समय तक आंदोलन कर रहे थे. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद रामनिवास मीणा ने कहा कि जल्द से जल्द ERCP प्रोजेक्ट को पूरा किया जाना चाहिए. वह भाजपा के सहयोग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

मोदी सरकार पूरा कर सकती है ERCP को - शेखावत : रामनिवास मीणा के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को सिर्फ मोदी सरकार ही पूरा कर सकती है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट की राह में बधाओं को दूर करने का काम कर लिया गया है. शेखावत ने बताया कि इस कार्य को केंद्र ने इंटरव्यू लिंक प्रोजेक्ट के तहत लिया है, जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान के अधिकारियों के बीच बैठक के बाद सैद्धांतिक मंजूरी भी मिल चुकी है.

पढ़ें :Rajasthan Assembly Election 2023 : बीडी कल्ला के खिलाफ कांग्रेस नेता ने ही खोला मोर्चा, कहा- पार्टी को हराना ही संकल्प

राजकुमार किराडू आए भाजपा में : विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में सदस्यों का आना जारी है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर में कांग्रेस से नाराज सेवादल के पूर्व जिला अध्यक्ष और राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार किराडू को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई. अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज और नीतियों से प्रभावित होकर किराडू भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं. गौरतलब है कि बीकानेर पश्चिम से बीडी कल्ला को टिकट मिलने का विरोध जताने के बाद किराडू ने बगावत की थी और कल्ला के विरुद्ध चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.

किराडू के आने से भाजपा होगी मजबूत - मेघवाल : राजकुमार किराडू के भाजपा में आने के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि उन्होंने बीकानेर पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी जेठानंद व्यास को समर्थन दिया है. उनके आने से भारतीय जनता पार्टी की कैडर को मजबूती मिलेगी. मेघवाल ने बताया कि राजकुमार किराडू ने अपने 150 से ज्यादा समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है.

Last Updated : Nov 3, 2023, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details