जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में बीते तीन दशक का मिथक तोड़ते हुए एक दफा भाजपा और एक बार कांग्रेस की सरकार के सिलसिले पर विराम लगाने का दावा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने इसके लिए सात गारंटियां भी चुनावी घोषणाओं में शामिल कर दी है. जनता की कसौटी पर सरकार की परख का यह मौका खासा अहम होने वाला है, लेकिन इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस आला कमान के लिए पार्टी के भीतर की खींचतान को भी काबू में रखना जरूरी है.
ऐसे में सबकी निगाहें दूसरे खेमे के रूप में पहचाने जाने वाले सचिन पायलट पर होगी. मंगलवार शाम को राजधानी जयपुर के सियासी हलकों में पायलट के एक कदम की काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, आज से सचिन पायलट मध्य प्रदेश में चुनावी दौरे पर हैं. पायलट के एमपी जाने से ठीक पहले उनके वॉर रूम में मौजूदगी की एक तस्वीर कांग्रेस के गलियारों में देखी जा रही है, जिसकी चर्चा भी लाजिमी है.
वेणुगोपाल से मिलने पहुंचे सचिन पायलट : कांग्रेस के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल मंगलवार देर शाम बाद कांग्रेस के वॉर रूम पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, वरिष्ठ नेता भंवर जितेंद्र सिंह और मोहन प्रकाश भी मौजूद थे. इन सब नेताओं के बीच सचिन पायलट एक तस्वीर में चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि पार्टी के हाई कमान के निर्देश पर वेणुगोपाल सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनावी रणनीति के मौजूदा दौर पर चर्चा कर रहे थे.
पढ़ें :राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका, करणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस
खास बात यह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से जारी की गई सात गारंटी वाली घोषणाओं में अलग-अलग संभागों की यात्रा का प्रभार वरिष्ठ नेताओं के पास है. इनमें अजमेर संभाग का जिम्मा सचिन पायलट के पास है और बुधवार से मुख्यमंत्री अजमेर में गारंटी यात्रा की जब शुरुआत करेंगे, तब संभाग के प्रभारी सचिन पायलट वहां मौजूद नहीं होंगे. सचिन पायलट इस दौरान मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे.
मध्य प्रदेश में यह होगा पायलट का कार्यक्रम : मध्य प्रदेश के दौरे पर राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट बुधवार को चार कार्यक्रमों में शामिल होंगे. शिवपुरी और भिंड में आयोजित इन अलग-अलग आयोजनों में सचिन पायलट की मौजूदगी से ज्यादा, अजमेर में गारंटी यात्रा की शुरुआत के मौके पर पायलट की गैर मौजूदगी की चर्चा होगी. पायलट मध्य प्रदेश में जहां तीन जगह इलेक्शन मीटिंग करेंगे, वहीं एक जगह बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे.
मुख्यमंत्री ने भी किया ट्वीट : सचिन पायलट की वेणुगोपाल से मुलाकात को लेकर कांग्रेस के अंदरूनी हलकों में चर्चा वाली तस्वीर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस दौरान गहलोत ने एक पैगाम देते हुए संकेत देने की कोशिश की है. उन्होंने इस तस्वीर के साथ यह दावा किया है कि हम एक साथ हैं और जीत रहे हैं. गहलोत ने पार्टी के चुनावी स्लोगन कांग्रेस फिर से का जिक्र भी इस तस्वीर के साथ किया है.