राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी, नामांकन आज से - ETV BHARAT RAJASTHAN NEWS

राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है. सोमवार 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अधिसूचना में खास बात यह है कि इस बार मतदाता को मतदान के लिए 11 घंटे का समय मिलेगा.

Assembly election schedule notification issued
विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 30, 2023, 7:12 AM IST

Updated : Oct 30, 2023, 8:08 AM IST

जयपुर.प्रदेश में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने कमोबेश सभी तैयारियां पूरी कर ली है. भारत निर्वाचन आयोग की सिफारिश पर राज्यपाल कलराज मिश्र की अनुमति से नई विधानसभा के गठन के तहत चुनाव कराने के लिए मुख्य सचिव की ओर से रविवार देर रात अधिसूचना जारी की गई. इसके बाद निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना भी जारी कर दी. इस अधिसूचना में खास बात यह है कि इस बार मतदान का समय दो घंटे बढ़ाया गया है. 25 नवंबर को होने वाले मतदान की अवधि सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी, यानी मतदाता को कुल 11 घंटों का समय मिलेगा.

11 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी गई है. ऐसे में सभी रिटर्निंग अधिकारियों की ओर से लोक सूचना भी जारी कर दी गई है. इस लोकसूचना को रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालयों और अन्य महत्वपूर्ण कार्यालयों के बाहर चस्पा किया गया है. 30 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी. अभ्यर्थियों की ओर से नामांकन प्रपत्र भरने की अंतिम तारीख 6 नवम्बर रहेगी. इस अवधि के दौरान 5 नवबंर को रविवार होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं किए जा सकेंगे.

विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना

ये रहेंगे नियम : प्रवीण गुप्ता ने बताया -

  • लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अंतर्गत राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए नामांकन दाखिल करते समय सामान्य अभ्यर्थी को 10 हजार रुपए और अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को 5 हजार रुपए जमानत राशि जमा करना होगा.
  • नामांकन भरने पहुंचे अभ्यर्थी के साथ 4 व्यक्ति ही रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे.
  • नामांकन भरने पहुंचे व्यक्ति के काफिले में केवल तीन वाहनों को ही आरओ कार्यालय के 100 मीटर के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
  • नामांकन भरने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी.
  • दोपहर 3 बजे के बाद कक्ष में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने या दस्तावेज लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी और आरओ भारत निर्वाचन आयोग के इन निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित कराएं.
  • नामांकन भरने की निर्धारित पूरी अवधि में आरओ अपने कार्यालय में उपस्थित रहें और संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराएं.
  • एक अभ्यर्थी एक ही निर्वाचन क्षेत्र के लिए 4 नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है और अधिकतम 2 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ सकता है.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Election 2023 : कांग्रेस सरकार ने युवाओं के हिस्से की नौकरियां पेपर लीक माफियाओं के हाथों बेच दी - सीपी जोशी

ये रहेगा चुनावी कार्यक्रम :

  • नाम-निर्देशन करने की अंतिम तारीख 6 नवम्बर 2023 सोमवार
  • नाम- निर्देशनों की संवीक्षा की तारीख 7 नवम्बर, 2023 मंगलवार.
  • अभ्यर्थियों को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 9 नवम्बर, 2023 गुरुवार.
  • मतदान 25 नवम्बर 2023 शनिवार को होगा.
  • 25 नवम्बर को सुबह 7:00 बजे से शाम 6.00 बजे तक का समय होगा.
  • 3 दिसम्बर को होगी मतगणना.

जयपुर में बदली नामांकन की व्यवस्था : इस साल विधानसभा चुनाव के लिए जयपुर में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. इस बार आमेर-सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के नामांकन कलेक्ट्रेट में दाखिल नहीं होंगे, जबकि शहर के 8 विधानसभा क्षेत्र के नामांकन कलेक्ट्रेट में दाखिल किए जा सकेंगे. शेष 11 विधानसभा क्षेत्र के नामांकन सबंधित एसडीएम ऑफिस में होंगे. इस दौरान भीड़ और ट्रैफिक जाम को देखते हुए बदलाव किया गया है. झोटवाड़ा, हवामहल, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, बगरू, सिविल लाइन, किशनपोल और मालवीय नगर के नामांकन कलेक्ट्रेट में होंगे, वहीं सांगानेर, आमेर, कोटपूतली, विराटनगर, शाहपुरा, चौमूं, फुलेरा, दूदू, जमवारामगढ़, बस्सी, चाकसू के नामांकन एसडीएम कार्यालय में होंगे.

Last Updated : Oct 30, 2023, 8:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details