राजस्थान

rajasthan

नए और युवा मतदाताओं में दिखा उत्साह, जयपुर जिले में 75.52 फीसदी हुआ मतदान

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 26, 2023, 7:13 AM IST

जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने इस चुनाव में जबरदस्त उत्साह दिखाया. 75.52 प्रतिशत लोगों ने जिले में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शुरुआत में कुछ जगह पर ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी भी देखने को मिली. कुछ बूथों ईवीएम मशीनों को बदला भी गया.

voting in jaipur
नए और युवा मतदाताओं में दिखा उत्साह

जयपुर. जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को 75.52 फीसदी मतदान हुआ. लोकतंत्र के इस महापर्व में नए और युवा मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नए और युवा मतदाताओं ने मतदान के बाद सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेने में भी उत्साह दिखाया.

प्रदेश में एक चरण में मतदान हुआ. जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने इस चुनाव में जबरदस्त उत्साह दिखाया. 75.52 प्रतिशत लोगों ने जिले में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हुआ था जो शाम 6 बजे तक चला. जयपुर जिले के कई बूथों पर बुजुर्ग मतदाताओं ने भी वोट दिया. वे व्हील चेयर से मतदान बूथ तक पहुंचे. सुबह के समय सर्दी के कारण मतदान प्रतिशत बेहद कम रहा लेकिन जैसे-जैसे धूप खिलने लगी, मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता रहा. कई बूथों पर तो 6 बजे के बाद भी मतदाताओं की कतार देखने को मिली, लेकिन ये मतदाता समय रहते बूथ के अंदर आ चुके थे, इसलिए इन्हें समय के बाद भी वोट करने दिया गया.

सेल्फी प्वॉइट पर मतदाताओं ने खिंचाई फॉटो

बदली गई 40 वीवीपेट मशीनें : शुरुआत में कुछ जगह पर ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी भी देखने को मिली. कुछ बूथों ईवीएम मशीनों को बदला भी गया. तकनीकी खराबी के चलते 29 बैलेट यूनिट, 27 कंट्रोल यूनिट और 40 वीवीपेट मशीन बदली गई. ईवीएम में तकनीकी खराबी के चलते कुछ बूथों पर मतदान देरी से शुरू हुआ. जिन बूथों पर तकनीकी खराबी आई वह मॉक पोल के समय आई और मतदान शुरू होने से पहले वहां तकनीकी खराबी को दूर कर लिया गया या ईवीएम मशीन को बदल दिया गया था.

महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग

सबसे अधिक शाहपुरा में हुई वोटिंग : जयपुर जिले में सबसे अधिक मतदान शाहपुरा में हुआ. शाहपुरा में 83.74 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला. सबसे कम मतदान मालवीय नगर में 69.46 फीसदी हुआ. जयपुर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई तरह के नवाचार भी किए गए थे. इस बार नए मतदाताओं को वोट डालने पर प्रमाण पत्र भी दिया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया. प्रकाश राजपुरोहित ने पूरे दिन मतदान की मॉनिटरिंग की. जयपुर कलेक्टर कार्यालय के सभागार में कंट्रोल रूम भी बनाया गया जहां से वेब कास्टिंग की जरिए बूथों पर नजर रखी गई. जयपुर जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी कंट्रोल रूम में मौजूद रहें.

युवाओं में भी देखा गया जोश

पढ़ें :राजस्थान में 199 सीटों पर हुआ मतदान, प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों का ये मतदान प्रतिशत रहा :- कोटपूतली में 76.7 फीसदी, विराटनगर में 75.74 फीसदी, शाहपुरा में 83.74 फीसदी, चौमूं में 83.61 फीसदी, फुलेरा में 77.17 फीसदी, दूदू में 78.73 फीसदी, झोटवाड़ा में 71.01 फीसदी, आमेर में 77.59 फीसदी, जमवारामगढ़ में 76.31 फीसदी, हवा महल में 76.02 फीसदी, विद्याधर नगर में 72.58 फीसदी, सिविल लाइंस में 69.96 फीसदी, किशनपोल में 76.87 फीसदी, आदर्श नगर में 72.98 फीसदी, मालवीय नगर में 69.46 फीसदी, सांगानेर में 70.42 फीसदी, बगरू में 72.06 फीसदी, बस्सी में 78.37 फीसदी, चाकसू में 75.66 फीसदी मतदान रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details