राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन नामांकन रैलियों की रही चर्चा - ETV Bharat Rajasthan News

Nominations in Rajasthan, राजस्थान विधानसभा चुनाव में पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख नजदीक आ चुकी है. नामांकन के दौरान प्रत्याशी जमकर शक्ति प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इन सबके बीच कुछ नामांकन रैलियों की खासा चर्चा रही. यहां जानिए...

Election Nomination Rally
इन तीन नामांकन रैलियों की रही चर्चा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 5, 2023, 7:24 AM IST

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख 25 नवंबर है. इससे पहले सोमवार 6 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे, यानी आज रविवार की छुट्टी होने की वजह से सोमवार को पर्चा दाखिल करने का आखिरी दिन होगा. ऐसे में प्रत्याशियों के शक्ति प्रदर्शन की तस्वीर भी सामने आ रही है. ईटीवी भारत शुक्रवार को हुए ऐसे तीन शक्ति प्रदर्शन की तस्वीर आप तक पहुंचा रहा है, जिनकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है.

लक्ष्मणगढ़ में जमकर नाचे डोटासरा : कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की नामांकन रैली की चर्चा पूरी शेखावाटी में रही. इस दौरान डोटासरा ने गाड़ी पर खड़े होकर डांस भी किया. सियासी बयानबाजी से इतर इस रैली को अरसे बाद आमने-सामने के मुकाबले में डोटासरा के सामने पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया की चुनौती नजर आ रही है.

डोटासरा ने अपने नाम पर बने गीत पर थिरकने के बाद समर्थकों को खुद की जीत से आश्वत भी किया. गौरतलब है कि डोटासरा का लक्ष्मणगढ़ से विधायक पद के लिए यह चौथा चुनाव होगा. इसके पहले डोटासरा तीन बार विधायक रह चुके हैं.

पढ़ें :आरएलपी ने लूणी, लोहावट, भोपालगढ़, जोधपुर शहर और बिलाड़ा में उतारे प्रत्याशी, त्रिकोणीय हुआ मुकाबला

राठौड़ का तारानगर में शक्ति प्रदर्शन : उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भी शुक्रवार को अपना पर्चा दाखिल किया था. इस दौरान राठौड़ पैदल चलते हुए शहर की सड़कों से गुजरे और रिटर्निंग अधिकारी के दफ्तर का सफर तय किया. राठौड़ पहले चूरू से विधायक थे और रफीक मंडेलिया से 2018 के चुनाव में उन्हें करीबी जीत हासिल हुई थी.

इस बार उन्हें सीट बदलकर पहली वाली सीट पर आना पड़ा. इसके अलावा राठौड़ को स्थानीय कांग्रेस से नाराज नेताओं को साथ लेकर भाजपा में भी जॉइनिंग भी करवानी पड़ी. ऐसे में माना जा रहा है कि नामांकन रैली के दौरान किया गया शक्ति प्रदर्शन राठौड़ के लिए हल्की राहत का सबब बनेगा.

भादरा में भीड़ की ताकत : भारतीय जनता पार्टी के भादरा से प्रत्याशी संजीव बेनीवाल की रैली का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रैली में लोग अपने-अपने हिसाब से संख्या का अनुमान लगा रहे हैं. बेनीवाल ने साल 1998 में पहली बार कांग्रेस के सिंबल पर जीत हासिल की थी, जिसके बाद 2013 में वे बीजेपी के सिंबल पर जीतकर विधानसभा में पहुंचे और पिछले चुनाव में उन्हें सीपीएम के बलवान पूनिया से 23153 वोटों से हार मिली थी. एक बार फिर इस चुनाव में संजीव बेनीवाल भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details