जयपुर. भले ही कांग्रेस पार्टी में अब तक लगातार यह दावे किए जा रहे थे कि कांग्रेस पार्टी इस बार राजस्थान में बड़ी संख्या में वर्तमान मंत्रियों, विधायकों के टिकट काटेगी, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिटिंग-गेटिंग का फार्मूला मजबूती के साथ रख दिया है. ऐसे में अब तक जहां कहा जा रहा था कि राजस्थान में करीब 50 फीसदी टिकट वर्तमान विधायकों के काटे जा सकते हैं, वह फार्मूला अब सिटिंग-गेटिंग यानी ज्यादातर वर्तमान विधायकों को फिर से टिकट देने में तब्दील हो सकता है. क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्तमान विधायकों के टिकट नहीं काटने के पक्ष में हैं, जिन्हें डोटासरा और रंधावा का भी समर्थन है.
वहीं, अगर यही फार्मूला चलता है तो सचिन पायलट कैंप के जुड़े ज्यादातर विधायकों को टिकट मिल जाएगा. ऐसे में पायलट भी इसमें ज्यादा विरोध नहीं करेंगे. हालांकि, जिन 80 सीटों पर कांग्रेस या कांग्रेस के समर्थित निर्दलीय विधायक नहीं है वहां पर 50 फीसदी से ज्यादा टिकट बदले जाने की पूरी संभावना है. बुधवार देर रात तक चली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में करीब 60 नाम ऐसे हैं, जिन पर सिंगल कैंडिडेट लगभग तय हो चुका है, बाकी 140 सीटों पर कांग्रेस इलेक्शन कमेटी में मंथन चल रहा है. पार्टी शुरुआत में पहली सूची में अगर गैर विवादित सीटों पर प्रत्याशी उतारती है तो ऐसे में इन सीटों पर सिंगल नाम तय माना जा रहा है.
यह नेता हुए बैठक में शामिल : कांग्रेस पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की राजस्थान को लेकर हुई बैठक में सोनिया गांधी, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा, गौरव गोगोई, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, सलमान खुर्शीद, अमृता धवन, काजी निजामुद्दीन और केएल पूनिया मौजूद रहे.
इन जिलों के इन नामों पर बनी सहमति, बाकी पर हो रही चर्चा :
हनुमानगढ़ :
करणपुर- गुरमीत सिंह कुन्नर या परिवार
बाड़मेर :
बायतु- हरीश चौधरी
बाड़मेर- मेवाराम जैन
पचपदरा- मदन प्रजापत
बीकानेर :
खाजूवाला- गोविन्द मेघवाल
कोलायत- भंवर सिंह भाटी
बारां :
अंता- प्रमोद जैन भाया
बारां- पाना चंद मेघवाल
चूरू :
तारानगर- नरेंद्र बुडानिया या परिवार
सरदारशहर- अनिल शर्मा
सुजानगढ़- मनोज मेघवाल
झुंझनू :
झुंझनु- बिजेंद्र ओला
मंडावा- रीटा चौधरी
नवलगढ़- राजकुमार शर्मा
सीकर :
फतेहपुर- हाकम अली
लक्ष्मणगढ़- गोविन्द डोटासरा
जयपुर :
कोटपूतली- राजेन्द्र यादव
दूदू- बाबुलाल नागर
सिविल लाइन्स- प्रताप सिंह खाचरियावास
आदर्श नगर- रफीक खान
जमवा रामगढ़- गोपाल मीना
विराट नगर- इंद्राज गुर्जर
अलवर :
बानसूर- शकुंतला रावत
अलवर ग्रामीण- टीकाराम जुली
रामगढ़- सफिया जुबेर या जुबेर खान
भरतपुर :
डीग कुम्हेर- विश्वेन्द्र सिंह
वैर- भजन लाल जाटव
धौलपुर :
बसेड़ी- खिलाड़ी लाल बैरवा
बाड़ी- गिरिराज सिंह मलिंगा
राजखेड़ा- रोहित बोहरा
करौली :
सपोटरा- रमेश मीना