राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Election : भाजपा की तीसरी सूची आज हो सकती है जारी, मोदी लगाएंगे मुहर - Jaipur Latest News

BJP Third List, बीजेपी की तीसरी सूची आज आ सकती है. मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुई कोर ग्रुप की बैठक में तकरीबन सभी नामों पर आम समिति बन गई है. आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में CEC की बैठक के दौरान प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगेगी.

BJP Third List
बीजेपी की तीसरी सूची आज आएगी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 1, 2023, 9:31 AM IST

Updated : Nov 1, 2023, 12:57 PM IST

जयपुर. बीजेपी की शेष 76 सीटों पर लगभग आम सहमति बन गई है. दिल्ली में मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी हुई कोर ग्रुप की बैठक में तकरीबन सभी नामों पर आम सहमति बना ली गई है. नड्डा के आवास पर मंगलवार शाम को शुरू हुई बैठक देर रात तक चली. पौने 7 घंटे के मंथन में सिंगल नाम के इस पैनल को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली CEC यानी केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष रखा जाएगा. उम्मीद की जा रही कि CEC की बैठक के बाद बीजेपी करीब 50 नामों की तीसरी सूची जारी कर सकती है.

पौने सात घंटे हुआ मंथन : बता दें कि प्रत्याशियों की तीसरी सूची को लेकर दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर मंगलवार को रात में कोर ग्रुप की बैठक शुरू हुई. नड्डा के साथ बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहे. इसके अलावा बैठक में प्रदेश बीजेपी से जुड़े सभी नेता जिसमें प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, सहप्रभारी कुलदीप विश्नोई, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठौड़, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल और कैलाश चौधरी बैठक में शामिल रहे. करीब पौने सात घंटे तक चली इस कोर ग्रुप की बैठक में शेष बची 76 सीटों पर आम सहमति बना ली गई है. कोर ग्रुप से पहले प्रदेश के तमाम नेताओं ने प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी के निवास पर भी मंथन किया. जोशी के आवास पर करीब चार घंटे मंथन हुआ था.

पढ़ें :Rajasthan : कांग्रेस की 5वीं सूची जारी, 5 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान, अब तक 156 उम्मीदवारों की हुई घोषणा

CEC की बैठक में आज अंतिम मुहर लगेगी : बताया जा रहा है कि कोर ग्रुप की बैठक में बीजेपी ने सभी शेष 76 सीटों पर अपना होमवर्क पूरा कर लिया है. सभी 76 सीटों पर दावेदारों को लेकर आम सहमति बन गई है. अब बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सिंगल नाम का पैनल रखा जाएगा, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम मुहर लगाएंगे. पार्टी सूत्रों की मानें तो बीजेपी आज देर शाम तक 50 नामों की तीसरी सूची जारी कर सकती है. इसके बाद शेष 26 नामों की सूची दो दिन बाद में जारी की जाएगी.

Last Updated : Nov 1, 2023, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details