जयपुर. मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही भाजपा के स्टार प्रचारकों के धुआंधार दौरे तेज हो गए हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को नड्डा, योगी, गडकरी, स्मृति ईरानी सहित 5 से ज्यादा दिग्गज अलग-अलग जगह सभाओं के जरिए कांग्रेस पर हमला बोलेंगे. अकेले जयपुर में तीन केंद्रीय नताओं की सभा होगी.
आखिरी दौर में चुनावी प्रचार : प्रदेश के चुनावी महासमर में आखिरी दांव लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियाें के दिग्गज नेता चुनावी सभाओं के साथ ही रोड शो कर रहे हैं. भाजपा की ओर से स्टार प्रचारकों ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम बड़े नेताओं ने राजस्थान के इस रण में अपना मोर्चा संभाल रखा है. एक के बाद एक बड़े नेताओं के दौरे और सभाओं ने चुनावी माहौल का स्वरूप बदल दिया है. बीजेपी के एक के बाद एक बड़े नेताओं के हमले का जवाब कांग्रेस के पास देते हुए नहीं बन रहा है. गुरुवार की बात करें तो आधा दर्जन से ज्यादा केंद्रीय नेता सभा और रोड शो के जरिए कांग्रेस को घेरने का काम करेंगे.
पढ़ें :पुष्कर में आज गरजेंगे योगी आदित्यनाथ, केकड़ी और किशनगढ़ में करेंगे रोड शो
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा रद्द : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज का राजस्थान दौरे के कार्यक्रम स्थगित हो गए हैं. अब अमित शाह की जगह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी टोंक और राजसमंद सभाओं को संबोधित करेंगी. बता दें कि अमित शाह टोंक और राजसमंद जिले के दौरे पर आने वाले थे, लेकिन शाह का दौरा कैंसिल हो गया है.
नड्डा का दौरा : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को बीजेपी के जनसंकल्प घोषणा पत्र जारी करेंगे. जेपी नड्डा सुबह 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद 11 बजे मीडिया सेंटर में बीजेपी के संकल्प घोषणा पत्र का विमोचन करेंगे. दोपहर 12.45 बजे महुवा के लिए रवाना होंगे और डेढ़ बजे महुवा में आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद नड्डा दोपहर तीन बजे सिकराय में आमसभा को संबोधित करेंगे.