राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में भाजपा की आखिरी सूची जारी, गिर्राज मलिंगा को बाड़ी से बनाया प्रत्याशी - ETV BHARAT RAJASTHAN NEWS

BJP Sixth List, रविवार देर रात को भाजपा की छठी और अंतिम सूची जारी हो गई, जिसमें बड़ा नाम गिर्राज सिंह मलिंगा का है. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आने वाले मलिंगा को बाड़ी से प्रत्याशी बनाया गया है. इसके साथ ही अब 200 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के चेहरे स्पष्ट हो चुके हैं.

BJP sixth and last list released
भाजपा की छठी और आखिरी सूची जारी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2023, 6:40 AM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत बीजेपी ने रविवार देर रात अपनी छठी और आखिरी सूची जारी की, जिसमें बाड़ी, बाड़मेर और पचपदरा से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया. इसके साथ ही सभी 200 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों के चेहरे सामने आ चुके हैं. रविवार सुबह ही बीजेपी ने 15 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था.

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के आखिरी दिन से ठीक पहले रविवार देर रात बीजेपी ने अपने शेष सभी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया. बीजेपी ने इस बार एक भी मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट नहीं दिया है. कांग्रेस से बीजेपी का दामन थामने वाले गिर्राज सिंह मलिंगा को बाड़ी से प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, बाड़मेर से दीपक कड़वासरा और पचपदरा से अरुण अमराराम चौधरी को बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित किया है.

हालांकि, शनिवार को ही डॉ. प्रियंका चौधरी ने नॉमिनेशन फाइल किया था, लेकिन पार्टी ने दीपक कड़वासरा पर भरोसा जताया है. इससे पहले सामाजिक कार्यकर्ता रूमा देवी ने उनका नाम बाड़मेर से संभावित प्रत्याशी के रूप में चलाए जाने को अफवाह बताते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी सार्वजनिक की थी.

पढ़ें :कांग्रेस की सूची में हाड़ौती से 6 और प्रत्याशियों की घोषणा, आया शांति धारीवाल का नाम, भाजपा सांसद का भाई कांग्रेस से लड़ेगा चुनाव

परनामी का टिकट कटा : बता दें कि रविवार सुबह बीजेपी ने अपनी पांचवी सूची जारी करते हुए 15 कैंडिडेट की लिस्ट सार्वजनिक की थी, जिसमें 11 नए चेहरों को उतारा गया है, जबकि कोटा उत्तर से प्रहलाद गुंजल, शेरगढ़ से बाबू सिंह राठौड़ और भरतपुर से विजय बंसल को रिपीट किया गया था. इस सूची में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और अरुण चतुर्वेदी का नाम काटते हुए आदर्श नगर से रवि नैय्यर और सिविल लाइन से वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

RLP ने भी जारी की आठवीं सूची : उधर, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की चुनाव समिति ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी आठवीं सूची जारी की है. आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ से सुनीता मीणा पर भरोसा जताते हुए उन्हें आरएलपी का सिम्बल दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details