जयपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत बीजेपी ने रविवार देर रात अपनी छठी और आखिरी सूची जारी की, जिसमें बाड़ी, बाड़मेर और पचपदरा से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया. इसके साथ ही सभी 200 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों के चेहरे सामने आ चुके हैं. रविवार सुबह ही बीजेपी ने 15 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था.
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के आखिरी दिन से ठीक पहले रविवार देर रात बीजेपी ने अपने शेष सभी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया. बीजेपी ने इस बार एक भी मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट नहीं दिया है. कांग्रेस से बीजेपी का दामन थामने वाले गिर्राज सिंह मलिंगा को बाड़ी से प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, बाड़मेर से दीपक कड़वासरा और पचपदरा से अरुण अमराराम चौधरी को बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित किया है.
हालांकि, शनिवार को ही डॉ. प्रियंका चौधरी ने नॉमिनेशन फाइल किया था, लेकिन पार्टी ने दीपक कड़वासरा पर भरोसा जताया है. इससे पहले सामाजिक कार्यकर्ता रूमा देवी ने उनका नाम बाड़मेर से संभावित प्रत्याशी के रूप में चलाए जाने को अफवाह बताते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी सार्वजनिक की थी.