जयपुर. चुनाव प्रबंधन और मेनिफेस्टो कमेटी की घोषणा के बाद अब बीजेपी, प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर जीत के लिए बड़ा प्लान बनाने जा रही है. पार्टी प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों की कमान दूसरे राज्यों से आने वाले बीजेपी विधायकों सौंपेगी. अगले एक सप्ताह तक दूसरे राज्यों से आने वाले विधायक व्यूह रचना तैयार करेंगे. ये सभी विधायक अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में सामाजिक समीकरण समझने के साथ ही वोटर्स पर फोकस करेंगे.
चार राज्यों के 200 विधायक :बीजेपी प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए अलग-अलग व्यूह रचना बनाने के लिए तैयार है. इसके लिए बीजेपी अपने विधायकों की बड़ी फौज राजस्थान के रण में उतारने जा रही है. चार अलग-अलग राज्यों के बीजेपी विधायक शुक्रवार रात तक जयपुर पहुंच सकते हैं. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने बताया कि यूपी, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा के 200 विधायक पहुंच रहे हैं. ये सभी अलग-अलग प्रदेश की 200 विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के जीतने को लेकर काम करेंगे. सामाजिक समीकरणों को पार्टी के पक्ष में मोड़ने के साथ ही पार्टी कैसे चुनाव जीत सकती है, इसकी रिपोर्ट देनी होगी. पार्टी की ओर से दूसरे राज्यों से आने वाले इन विधायकों के पास उम्मीदवारी से जुड़ा कोई काम नहीं होने की बात कही जा रही है, लेकिन माना जा रहा है कि इन विधायकों की जमीनी रिपोर्ट काफी अहम होगी.