जयपुर.भारतीय जनता पार्टी ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची का ऐलान कर दिया. इस लिस्ट में 41 उम्मीदवारों में से सात सांसदों के नाम भी शामिल हैं. खास बात यह है कि इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया के अलावा घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष अर्जुन राम मेघवाल और चर्चित चेहरे के रूप में गजेंद्र सिंह शेखावत के नाम शामिल नहीं हैं. पहली लिस्ट में शामिल सांसदों के नाम को लेकर आप चर्चाओं का बाजार तेज हो चला है.
सात सांसद लड़ेंगे विधानसभा चुनाव -भाजपा ने 2023 के मुकाबले में चुनावी बिगुल बजाते हुए सात वर्तमान सांसदों को मैदान में उतारा है. इनमें प्रमुख रूप से जयपुर की विद्याधर नगर सीट से राजसमंद सांसद दिया कुमारी, झोटवाड़ा से जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सवाई माधोपुर से राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल, झुंझुनू की मंडावा सीट से सांसद नरेंद्र कुमार, अलवर सांसद बालक नाथ को तिजारा से, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी को किशनगढ़ से और जालोर सांसद देव जी पटेल को सांचौर से मैदान में उतारा है, हालांकि संसद इस बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, इस बात की चर्चा पहले से थी और पार्टी के बड़े नेताओं ने अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए इस बात का इशारा भी किया था.
इसे भी पढ़ें -Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा ने जारी की पहली सूची, 41 प्रत्याशियों को मिले टिकट, 7 सांसद भी शामिल
दीया कुमारी का नाम रहा चर्चित -राजसमंद से सांसद दीया कुमारी हाल के दौर में भाजपा आलाकमान की नजरों में लगातार ऊपर उठती हुई दिख रही है. जयपुर में आयोजित परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर दिया कुमारी को मंच संचालन की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री के सामने मिली थी, तभी से दिया कुमारी के विधानसभा चुनाव लड़ने की जोर पकड़ लिया था. दिया कुमारी का नाम राजसमंद की नाथद्वारा सीट के अलावा जयपुर में हवा महल और विद्याधर नगर से चर्चाओं में था. ऐसे में पार्टी हाई कमान ने पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजनीति की टिकट काटकर विद्याधर नगर से दिया कुमारी को प्रत्याशी बनाया है इसी तरह से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खास और किचन कैबिनेट की सदस्य राज्यपाल सिंह शेखावत की जगह कर्नल राज्यवर्धन को मौका दिया है.
दो पूर्व सांसद भी लिस्ट में शामिल -कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सामने लक्ष्मणगढ़ से सुभाष महरिया प्रत्याशी होंगे. महरिया वाजपेयी सरकार में कृषि राज्य मंत्री रह चुके हैं और सीकर संसदीय क्षेत्र का लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जबकि बहादुर सिंह कोली भी पूर्व सांसद हैं और आलाकमान ने रंजीता कोली की जगह बहादुर सिंह पर अपना भरोसा जाता है. भरतपुर की वैर सीट से कांग्रेस को चुनौती देंगे.
कहीं आसन जीत तो कहीं मुश्किल मुकाबला -जयपुर की विद्याधर नगर सीट को परंपरागत भाजपा के लिए एक सुरक्षित जगह माना जाता है. वही किशनगढ़ में भी भागीरथ चौधरी के लिए बड़ी चुनौती नहीं है, परंतु तिजारा में सांसद बालक नाथ और सांचौर में देवजी पटेल के लिए मुकाबला कड़ा रहेगा. वही मंडावा में नरेंद्र कुमार के लिए भी रीटा सिंह बराबर की चुनौती देंगी. इसी तरह से सवाई माधोपुर में किरोड़ी लाल मीणा के लिए भी राह मुश्किल नहीं होगी.