राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अब सरकारी स्कूलों में भी होगी छात्रों की करियर काउंसलिंग, 28 जून से 5 जुलाई तक 10वीं के छात्र ले सकेंगे गाइडेंस - राजस्थान डायल फ्यूचर और फ्यूचर स्टेप्स इनिशिएटिव

राजस्थान के सरकारी स्कूलों पर पढ़ रहे छात्र व छात्राओं के लिए खुशखबरी है. स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से ‘डायल फ्यूचर‘ (भविष्य की राह) इनिशिएटिव के तहत 28 जून से 5 जुलाई तक 10वीं पास छात्रों को आगामी कक्षाओं में सब्जेक्ट सिलेक्शन के लिए गाइड किया जाएगा.

सरकारी स्कूलों में भी होगी छात्रों की करियर काउंसलिंग
सरकारी स्कूलों में भी होगी छात्रों की करियर काउंसलिंग

By

Published : Jun 22, 2023, 9:15 AM IST

जयपुर. अब राजस्थान के सरकारी स्कूलों में भी करियर काउंसलिंग होगी. प्रदेश के शिक्षा महकमे ने पहल करते हुए नए शैक्षणिक सत्र के आगाज के उपलक्ष्य में उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 10वीं कक्षा पास कर चुके छात्रों को आगामी कक्षाओं में सब्जेक्ट सिलेक्शन के लिए गाइड किया जाएगा. स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से ‘डायल फ्यूचर‘ (भविष्य की राह) इनिशिएटिव के तहत 28 जून से 5 जुलाई तक इस परामर्श कार्यक्रम को चलाने जाएगा.

करियर गोल्स के अनुसार सब्जेक्ट सिलेक्शन कराने का उद्देश्य से 10वीं कक्षा में पास छात्रों के लिए अनूठी पहल की गई है. स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि छात्र अपनी रूचि और क्षमता के आधार पर करियर गोल्स को ध्यान में रखते हुए उचित फैकल्टी का चयन कर सकें, इसके लिए परामर्श कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है. इससे छात्र ट्रेडिशनल कोर्स के सिलेक्शन के बजाए करियर ऑप्शन के अनुसार सब्जेक्ट के चयन को प्रेरित होंगे. इस कार्यक्रम की तैयारियों में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय और राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की टीम के अलावा शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी और शिक्षकों की जिम्मेदारी तय की गई है.

‘डायल फ्यूचर‘ और ‘फ्यूचर स्टेप्स‘ इनिशिएटिव के तहत राज्य के सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में एक-एक शिक्षक का ‘पथ प्रदर्शक‘ के रूप में चयन किया जा रहा है. इनके ओरियंटेशन के लिए ‘मॉडयूल‘ निर्माण, स्टेट रिसोर्स ग्रुप और हेल्प डेस्क स्थापित करने का काम राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने पूरा कर लिया है. ये हेल्प डेस्क विभाग के तहत जयपुर जोन, कोटा जोन, जोधपुर जोन और बीकानेर जोन में बनाई गई है. सभी हेल्प डेस्क का संचालन 5 अनुभवी शिक्षकों की एक टीम करेगी.

पढ़ें शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में की बढ़ोतरी, जानें राजस्थान में कब से खुलेंगे स्कूल

बता दें कि परामर्श कार्यक्रम की एक्टिविटीज का ब्रोशर (Brochure) तैयार कर लिया गया है. 25 जून तक इनका वितरण कर लिया जाएगा. डाइट के जरिए स्कूलों तक ये ब्रोशर पहुंचाया जाएगा. जबकि सीनियर सेकेंडरी स्कूलों से पथ प्रदर्शक के रूप में चयनित शिक्षकों की ओरियंटेशन वर्कशॉप 27 जून को जिला और ब्लॉक स्तर पर राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर ऑनलाइन होगी. इसी दिन शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला और शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान करियर काउंसलिंग कार्यक्रम को लांच करेंगे. इस अवसर पर दोनों मंत्री पथ प्रदर्शक शिक्षकों से संवाद भी करेंगे. राज्य और संभाग स्तर पर हेल्प डेस्क दल 30 जून से 5 जुलाई तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक करियर काउंसलिंग प्रोग्राम संचालित करेंगे. जबकि प्रदेश के सभी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में जिला शिक्षा अधिकारी और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के निर्देशन में संस्था प्रधान 28 जून से 5 जुलाई तक विद्यार्थियों के लिए इस कार्यक्रम को चलाएंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details