राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बदमाशों की फायरिंग में सिपाही जख्मी, हालत नाजुक, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - Constable injured in miscreants firing

दौसा में वाहन चोर गिरोह के बदमाशों की गोली से घायल कांस्टेबल प्रह्लाद सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है. फायरिंग करने वाले बदमाश 24 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस दौसा से लेकर भरतपुर तक बदमाशों की तलाश में जुटी है.

Constable injured in miscreants firing
Constable injured in miscreants firing

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2023, 2:27 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 2:56 PM IST

बदमाशों की फायरिंग में सिपाही जख्मी

जयपुर.दौसा जिले के रेटा गांव में वाहन चोर गिरोह के बदमाशों की गोली से घायल कांस्टेबल प्रह्लाद सिंह का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार चल रहा है. फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. साथ ही बताया गया कि फिलहाल उनकी स्थिति नाजुक और स्थिर बनी हुई है, क्योंकि उनके सिर के अंदरूनी भाग में गोली का एक टुकड़ा फंसा हुआ है. वहीं, गोली के एक टुकड़े और हड्डी के टुकड़ों को ऑपरेशन कर निकाला गया है.

इधर, कांस्टेबल प्रह्लाद सिंह पर फायरिंग करने वाले बदमाश वारदात के 24 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. उनकी तलाश में 400 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. दौसा से भरतपुर तक बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. वारदात के बाद भाग रहे बदमाशों का हुलिया सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गया है, जिसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें -Baran Big News : बारां के मांगरोल में पुलिस पर फायरिंग, फिल्मी स्टाइल में तोड़ी नाकाबंदी...दो जवान घायल

घटना के बाद बुधवार रात एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन भी मौके पर पहुंचे और जयपुर रेंज आईजी उमेशचंद दत्ता व दौसा एसपी वंदिता राणा से बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन की जानकारी ली. उनका कहना है कि वारदात के बाद बदमाशों के बीहड़ में होने की जानकारी मिली थी. ऐसे में पांच किलोमीटर के इलाके में 400 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने घेरा बंदी कर बदमाशों की तलाश में सर्च अभियान चलाया हुआ है. इस ऑपरेशन में ग्रामीणों की भी मदद ली जा रही है.

भरतपुर में भी दबिश, परिजनों पर कसा शिकंजा - दौसा के रेटा गांव में कांस्टेबल पर फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी भरतपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है. ऐसे में दौसा पुलिस की एक टीम भरतपुर सर्किल में लगातार दबिश देकर बदमाश की तलाश में जुटी है. बदमाश की लोकेशन के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने उसके परिजनों से भी पूछताछ की है.

इसे भी पढ़ें -Dholpur: गश्त के दौरान फायरिंग, दो पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे

घायल जवान की स्थिति नाजुक - सवाई मानसिंह अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. प्रदीप शर्मा का कहना है कि दौसा में बदमाशों से मुठभेड़ में घायल जवान का कल तुरंत उपचार शुरू कर दिया गया था. न्यूरो सर्जरी ऑपरेशन थिएटर में विषय विशेषज्ञों ने उनका ऑपरेशन भी किया है. उनका कहना है कि सिर में लगी गोली का एक हिस्सा दिमाग के गहरे हिस्से में धंस गया है. ऑपरेशन के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. उनकी स्थिति अभी नाजुक और स्थिर बनी हुई है. जैसी उनकी कल स्थिति थी, उसमें बहुत ज्यादा सुधार अभी तक देखने को नहीं मिला है. सीनियर डॉक्टर उनकी हालत की बारीकी से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. लेकिन अभी कुछ भी कहा जाना संभव नहीं है.

Last Updated : Aug 24, 2023, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details