राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jaipur Crime : शादी से मना किया तो बाइक को पिकअप से कुचला, दो लोगों की मौत, हिरासत में आरोपी - पिकअप से बाइक को टक्कर मार दी

शादी से इनकार करने पर एक युवक ने पिकअप से बाइक को टक्कर मार दी. इससे युवक और युवती की मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवती घायल हो गई. घायल युवती का आरोप है कि युवक उस पर शादी का दबाव बना रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Bike crushed by pickup for refusing to marry
शादी से मना किया तो बाइक को पिकअप से कुचला.

By

Published : Aug 22, 2023, 12:35 PM IST

जयपुर.युवती का शादी से इनकार करना एक सिरफिरे युवक को इतना नागवार गुजरा कि जिस बाइक पर युवती अपने दो साथियों के साथ जा रही थी. उसने पिकअप से बाइक को टक्कर मारकर कुचल दिया, हालांकि, वह युवती तो बच गई लेकिन इस घटना में उसके साथ काम करने वाली एक अन्य युवती और बाइक चला रहे एक युवक की मौत हो गई. वहीं, एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई.

उसने अस्पताल में पुलिस को बताया कि दूर के रिश्ते में भांजा लगने वाला दीपेंद्र उसे कॉल कर मिलने और शादी करने के लिए लगातार दबाव बना रहा था. उसने मना किया तो दीपेंद्र ने बाइक को कुचल दिया. जिससे उसके साथ ऑफिस में काम करने वाले गिर्राज और ममता की मौत हो गई, जबकि वह गंभीर रूप से घायल हो गई. लोगों ने आरोपी दीपेंद्र को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें -उदयपुर में सनसनीखेज मामला, मां ने की अपने ही 14 साल के बेटे की हत्या

युवती ने यह बतायाःबगरू एसीपी अनिल शर्मा के अनुसार झुंझुनू के एक गांव की रहने वाली युवती (निशा कंवर) के पर्चा बयान के आधार पर आरोपी दीपेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उसने अपने पर्चा बयान में बताया कि वह जयपुर में एक कंपनी में जॉब करती है और पीजी में रहती है. रिश्ते में भांजा लगने वाला दीपेंद्र उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था. रविवार को भी उसने उसके ऑफिस के बाहर आकर कई कॉल किए. इस पर युवती बाहर आकर उसे कॉल नहीं करने की बात कहकर वापस ऑफिस चली गई.

साथियों के साथ बाइक पर जा रही थी घरःशाम को काम खत्म होने के बाद युवती अपने साथ काम करने वाले गिर्राज की बाइक पर घर जा रही थी. उसके साथ काम करने वाली ममता भी बाइक पर साथ थी. इस दौरान महापुरा के पास दीपेंद्र ने बाइक को पिकअप से टक्कर मारकर कुचल दिया. जिससे वह खुद गंभीर रूप से घायल हो गई और गिर्राज व ममता की मौत हो गई. उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि आरोपी दीपेंद्र को पकड़कर लोगों ने भांकरोटा थाना पुलिस के हवाले कर दिया. भांकरोटा थाना पुलिस ने उसके खिलाफ सोमवार को हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details