जयपुर.राजधानी जयपुर और जोधपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस मुख्यालय की सीआईडी (क्राइम ब्रांच) ने दस बदमाशों को धर दबोचा है. इनमें पांच 007 गैंग के गुर्गे हैं. इनके कब्जे से पुलिस ने दो देशी कट्टे, एक पिस्टल, पांच कारतूस, 2.79 लाख रुपए नकद और दो स्कॉर्पियो कार जब्त की है.
एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया कि जयपुर और जोधपुर में अवैध हथियार रखने वाले बदमाशों के बारे में एएसआई दुष्यंत सिंह व हेड कांस्टेबल शाहिद अली को मिली पुख्ता सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच के एएसपी संजीव भटनागर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने सीएसटी जयपुर की सहायता से थाना हरमाड़ा क्षेत्र में लोहा मंडी रोड से गांव चारणवास (गोविंदगढ़, जयपुर) निवासी बदमाश भवानी सिंह को गिरफ्तार किया.
तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध देशी कट्टा व दो कारतूस और एक अवैध देशी पिस्टल और तीन कारतूस जब्त मिले. जबकि सीआईडी की सूचना पर जोधपुर आयुक्तालय में नागोरी गेट थाना पुलिस ने कर्बला कॉलोनी, नागौरी गेट निवासी अरबाज खान को गिरफ्तार कर एक अवैध देशी कट्टा बरामद किया. एडीजी दिनेश ने बताया कि सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच जयपुर व सीएसटी टीम ने सिंधी कैंप थाना क्षेत्र में लोकल पुलिस के सहयोग से होटल रूबी और होटल टर्बन स्टे में दबिश दी. होटल रूबी से जोधपुर निवासी मोहम्मद सफी, यूसुफ, मोहम्मद इरफान और इंसाफ खान को गिरफ्तार किया गया. इंसाफ के पास 1,63,240 रुपए और इरफान के पास 1,16,000 रुपए कैश और बिना कागजात की एक स्कॉपियो भी मिली.