राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RCA Election: सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने अध्यक्ष पद पर भरा नामांकन

वैभव गहलोत ने मंगलवार को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन (Rajasthan Cricket Association Election) भरा. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा मकसद क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाना होगा.

Rajasthan Cricket Association Election
वैभव गहलोत ने अध्यक्ष पद पर भरा नामांकन

By

Published : Dec 20, 2022, 1:18 PM IST

वैभव गहलोत ने अध्यक्ष पद पर भरा नामांकन

जयपुर.24 दिसंबर को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव (Rajasthan Cricket Association Election) हैं. मंगलवार को वैभव गहलोत ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन (Vaibhav Gehlot filed nomination) भरा. इस अवसर पर उनकी बेटी काश्विनी भी मौजूद रहीं. बता दें, नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है और शाम 5 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे.

नामांकन दाखिल करने के बाद वैभव गहलोत ने कहा कि हमारा मुख्य मकसद क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाना होगा. पिछले कार्यकाल में हमने जयपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के स्टेडियम की नींव रखी और अब उदयपुर में भी स्टेडियम बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा हाल ही में जोधपुर में भी लीजेंड्स लीग का आयोजन किया गया था. वैभव गहलोत ने कहा कि आगे भी हम राजस्थान क्रिकेट के लिए काम करते रहेंगे, जिससे यहां खिलाड़ियों को भी आगे जाने का मौका मिले.

पढ़ें- RCA Election: देर रात जारी हुई मतदाता सूची, वोटरों की बाड़ेबंदी शुरू

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) के चुनाव 24 दिसंबर को होंगे. चुनाव को लेकर 19 दिसंबर को देर रात फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी गई थी. 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे से नामांकन शुरू हो गया है जो 5 बजे तक चलेगा. 22 दिसंबर शाम 6 बजे प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी. वहीं, 23 दिसंबर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक नाम वापसी ले सकेंगे. 24 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक वोटिंग होगी. इसी दिन वोटिंग के बाद मतगणना होगी और रिजल्ट जारी किया जाएगा. चुनाव के लिए सेवानिवृत्त IAS सुनील अरोड़ा को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है. चुनाव में प्रदेश के 33 जिलों समेत 3 पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी वोट डालेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details