जयपुर. बीते कुछ दिनों से लगातार हर दिन बढ़ रहे कोरोना के मामलों में सोमवार को काफी दिनों बाद कमी देखी गई है. इसके पहले लगातार राजस्थान में हर दिन मामले बढ़ रहे थे. आज सोमवार को 14 अप्रैल के बाद उसमें कमी देखी गई है. इससे भी ज्यादा राहत की बात यह है कि राजस्थान में कोरोना महामारी के चलते एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. इसके साथ ही जयपुर के सवाईमान सिंह क्रिकेट में स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैचों के दर्शकों को भी इससे बड़ी खुशी मिली है.
सर्वाधिक मरीज पिंक सिटी जयपुर मेंः राजस्थान में सोमवार को 1 दिन में 379 नए कोरोना यह मरीज पाए गए हैं, जबकि रविवार को यह संख्या 422 थी. प्रदेश के कुल मरीजों की बात की जाए तो राजस्थान में अब 2548 कोरोना के मरीज हैं, जिनमें सर्वाधिक 702 मरीज जयपुर में है. जयपुर के बाद 227 मरीज उदयपुर, 189 मरीज जोधपुर, 165 मरीज अजमेर ,150 मरीज बीकानेर, 123 मरीज अलवर, 120 मरीज झालावाड़, 98 मरीज चित्तौड़गढ़ ,86 मरीज सीकर, 82 मरीज राजसमंद ,75 मरीज भरतपुर, 77 मरीज नागौर, 58 मरीज डूंगरपुर, 39 मरीज बांसवाड़ा, 35 मरीज बूंदी, 29 मरीज गंगानगर, 23 मरीज चूरू, 22 मरीज भीलवाड़ा में हैं.