जयपुर. राजस्थान में सोमवार को बीते एक सप्ताह का कोरोना पॉजिटिव मरीजों का न्यूनतम आंकड़ा सामने आया. गिरते ग्राफ के क्रम में सोमवार को 132 पॉजिटिव मरीजों में सर्वाधिक जयपुर में 35 पॉजिटिव मरीजे मिले. इसके अलावा अजमेर में 17, अलवर में 1, बांसवाड़ा में 9, भरतपुर में 2, बूंदी में 3, श्रीगंगानगर में 4, हनुमानगढ़ में 3, जोधपुर में 9, कोटा में 1, पाली में 9, सवाई माधोपुर में 9, सीकर में 1, टोंक में 5 और उदयपुर में 24 संक्रमित मरीज मिले.
जबकि बारां, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालोर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, नागौर, प्रतापगढ़, राजसमंद और सिरोही में एक भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया. इन जिलों में सैंपल भी ना के बराबर लिए गए, जबकि करौली पूरी तरह कोरोना फ्री बना हुआ है. हालांकि, सोमवार को जयपुर में एक व्यक्ति की मौत भी हुई. वहीं, बीते 1 सप्ताह के आंकड़ों की अगर बात करें तो 11 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. हालांकि, इसे लेकर चिकित्सा विभाग का तर्क है कि ये सभी मरीज पहले से किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. कोरोना संक्रमण की वजह से वही बीमारी ज्यादा हावी हो गई.