जयपुर.प्रदेश में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा भले ही कम हो रहा है, लेकिन अभी भी एक्टिव केस 3750 हैं. इनमें सर्वाधिक 938 केस जयपुर में है. वहीं, रविवार को नए पॉजिटिव मरीजों की अगर बात करें तो जयपुर में ही सर्वाधिक 117 पॉजिटिव मरीज मिले. इसके अलावा अजमेर में 49, अलवर में 7, बांसवाड़ा में 11, बारां में 1, बाड़मेर में दो, भरतपुर में 31, बूंदी में 6, चित्तौड़गढ़ में 56 और दौसा में 1 संक्रमित मरीज मिले.
वहीं, धौलपुर में 2, डूंगरपुर में 2, श्रीगंगानगर में 7, हनुमानगढ़ में 1, जैसलमेर में 1, झालावाड़ में 6, झुंझुनू में 7, जोधपुर में 8, कोटा में 1, नागौर में 16, पाली में 9, राजसमंद में 1, सवाई माधोपुर में 5, सीकर में 3, सिरोही में 9 और उदयपुर में 42 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. माना जा रहा है कि जिन शहरों में पर्यटक ज्यादा पहुंच रहे हैं, वहीं कोरोना के केस भी ज्यादा मिल रहे हैं.