जयपुर.कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के तहत 8वीं बटालियन आरएसी आईआर गाजीपुर दिल्ली में (Rajasthan constable recruitment 2021) कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी के वर्गवार 38 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई शारीरिक दक्षता एवं मापतोल परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी के अग्रिम चरण के लिए चयन किए गए अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है.
कमांडेंट 8वीं बटालियन आरएसी डॉ. किरण कंग सिधु ने बताया कि चयनित किए गए अभ्यर्थियों की सूची विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ ही उनके कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है. अभ्यार्थियों को विज्ञप्ति में दिए गए सभी दस्तावेज साथ लाने अनिवार्य होंगे. कमांडेंट ने बताया कि चयन सूची में शामिल अभ्यर्थियों को 14 नवंबर प्रातः 8 बजे 8वीं बटालियन आरएसी आईआर के रियर मुख्यालय मीणापुरा अलवर कार्यालय में पहुंचना होगा. जहां इनके स्वास्थ्य जांच के साथ दस्तावेजों एवं शपथ पत्रों की जांच की जाएगी.