राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Constable Entrance Exam 2022: अग्निपरीक्षा शुरू, परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - jaipur latest news

लगभग 2 साल बाद आयोजित हो रही कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा (Rajasthan Constable Entrance Exam 2022) में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसी को लेकर राजस्थान रोडवेज ने भी निशुल्क यात्रा सुविधा दी है तो वहीं बढ़ती तेज गर्मी भी परीक्षार्थियों की परेशानी का सबब बन रही है. ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट.

Rajasthan Constable Entrance Exam 2022
परीक्षा सेंटर पर पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद

By

Published : May 13, 2022, 8:55 AM IST

Updated : May 13, 2022, 4:00 PM IST

जयपुर. प्रदेश में आज से चार दिवसीय कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा एकदम निष्पक्ष और बिना किसी विवादों के संपन्न हो सके इसके लिए राजस्थान पुलिस ने इसके पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. इसके साथ ही राजस्थान एसओजी भी प्रत्येक जिला पुलिस के साथ मिलकर ऐसे संदिग्ध लोगों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं जो किसी न किसी रूप से अभ्यर्थियों को गुमराह कर उन्हें ठगने का प्रयास कर रहे हैं. 13 मई से लेकर 16 मई तक प्रतिदिन दो पारियों में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें तकरीबन 19 लाख अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. 4 दिन राजस्थान पुलिस के लिए एक कड़ी अग्निपरीक्षा है जिसे पार करने के लिए राजस्थान पुलिस के तमाम आला अधिकारियों ने अपना पूरा दम झोंक दिया है.

परीक्षा केंद्र पर किस तरह के सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं इसे जांचने के लिए जब ईटीवी भारत की टीम एक परीक्षा केंद्र पर पहुंची तो परीक्षा केंद्र के बाहर अभ्यर्थियों की लाइन लगी हुई मिली. चार से पांच पुलिसकर्मी अभ्यर्थियों की चेकिंग करते हुए, उनके दस्तावेजों का मिलान करते हुए और तमाम प्रक्रिया को पूरा करते हुए दिखाई दिए. परीक्षा केंद्र के बाहर सशस्त्र बल जवानों को भी तैनात किया गया है. परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा में तैनात एसआई प्रह्लाद सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से परीक्षा को लेकर जिस तरह के निर्देश जारी किए गए हैं उन तमाम निर्देशों की पालना करने के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले अभ्यर्थियों के प्रवेश को रोक दिया जाएगा, उसके बाद जो भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचता है उसे अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

अग्निपरीक्षा शुरू, परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पढ़ें- कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास कराने की गारंटी लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार...हुआ ये बड़ा खुलासा

जींस पहन कर पहुंचे अभ्यर्थियों : ग्राउंड जीरो रिपोर्टिंग के दौरान कुछ अभ्यर्थियों (Rajasthan Constable Entrance Exam 2022) को जींस पैंट पहन कर आने के कारण सेंटर से बाहर कर दिया गया. अभ्यर्थियों का कहना है कि गाइडलाइन में जींस की पेंट का उल्लेख नहीं है अब सेंटर पर आने के बाद पुलिसकर्मी सेंटर के अंदर भेजने से मना कर रहे हैं. पुलिस की कड़ी निगरानी में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा होने जा रही है. हालांकि, वॉर्निंग के बाद युवक को परीक्षा देने दिया गया.

रीट का सबक याद है:रीटलीक की किरकिरी अभी भी शासन प्रशासन को याद है (Lesson From Reet leak Case) इसलिए लापरवाही की गुंजाइश न रखे जाने का दावा किया जा रहा है. सेंटरों पर परीक्षार्थियों की जांच तीन स्तरीय की जा रही है और फिर प्रवेश दिया जा रहा है.सेंटर पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं जिससे कि मॉनिटरिंग की जा सके. परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कक्ष में जैमर लगाए गए हैं और सीसीटीवी फुटेज के साथ ही वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है.

आकस्मिक चेकिंग की भी तैयारी: तमाम दस्तावेजों का मिलान करने के बाद और पहचान पत्र से परिचय पत्र में लगी हुई तस्वीर का मिलान करने के बाद ही अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. प्रत्येक जिला स्तर पर आकस्मिक चेकिंग के लिए उड़न दस्ते की टीम बनाई गई है, इसके साथ ही जिला प्रशासन की टीम भी चेकिंग के लिए बनाई गई है. परीक्षा के दौरान पूरी पारदर्शिता बनी रहे इस पर पूरा फोकस किया जा रहा है.

भीलवाड़ा में सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त: भीलवाड़ा शहर में कुल 8 सेंटरों पर हर दिन 2 पारियों में परीक्षा आयोजित होगी. हर पारी में लगभग 4600 अभ्यार्थी हिस्सा लेंगे. इस बार राहत वाली बात यह है कि परीक्षा को लेकर नेटबंदी नहीं की गई है, लेकिन परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगे हुए हैं. हर केंद्र पर अभ्यर्थी की तलाशी मेटल डिटेक्टर से की जा रही है. इसके साथ ही परीक्षा में कोई चीटिंग नहीं हो इसके लिए केंद्र पर आने वाले अभ्यर्थी को अलग से मास्क दिया जा रहा है. सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त किए गए हैं.

बीकानेर में बनाए गए 12 केंद्र: बीकानेर में भी 12 जगहों पर पहली पारी की परीक्षा शुरू हुई. 4 दिन तक चलने वाली परीक्षा के लिए नकल को रोकने के लिए भी पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं. परीक्षा को लेकर जारी निर्देशों में परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से आधा घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए और उसके बाद प्रवेश बंद कर दिया. शुक्रवार को पहली पारी सुबह 9 से 11 तथा परीक्षा हुई तो वहीं दूसरी पारी दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक हुई. चार दिन चलने वाली परीक्षा के लिए बीकानेर में 12 केन्द्र बनाए गए हैं. इन पर चार दिन में कुल 55 हजार 872 परीक्षार्थी बैठेंगे.

संतुलित था पेपर: अलवर सहित पूरे प्रदेश में 13 मई से 16 मई तक पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है. कुल 7 पारियों में परीक्षा होंगी. शुक्रवार को प्रथम पारी में 9 से 11 तक परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थियों ने ईटीवी भारत से अनुभव साझा किए. जयपुर से परीक्षा देने के लिए अलवर पहुंची युवती ने कहा कि साल 2020 की तुलना में पेपर अच्छा आया है. राजस्थान जीके आसान थी. लेकिन महिला अपराध से जुड़े हुए सवाल कठिन थे. जिनका सवाल युवा नहीं दे पाए. इसके अलावा रीजनिंग, गणित और भारतीय जीके के सवाल कठिन थे. ऐसे में कह सकते हैं कि पेपर संतुलित था.

अजमेर में परीक्षार्थी संतुष्ट: अजमेर में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज शुक्रवार से शुरू हो गई है. 16 मई तक यह परीक्षा जारी रहेगी. प्रत्येक दिन दो पारी में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. अजमेर जिले में परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा जांच के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया. सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा केंद्रों पर मोटे शॉल के जूते चप्पल और महिला परीक्षार्थियों से चुन्नी, गले की चैन, नोज पिन, ईयरिंग बाहर ही उतरावा लिए गए. परीक्षा आयोजन और व्यवस्थाओं को लेकर परीक्षार्थी संतुष्ट नजर आए.

सामाजिक संगठनों ने बढ़ाया हाथ:आज भर्ती परीक्षा को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की तो वहीं कई सामाजिक संगठन भी परीक्षार्थियों के रहने व खाने की व्यवस्था में आगे आए प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों के लिए हर जिले में स्थानीय संगठनों ने रहने और खाने की व्यवस्था की है. आपको बता दें प्रदेश में आयोजित कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए दूरदराज से आए हुए परीक्षार्थियों के भोजन और रहने की व्यवस्था के लिए सामाजिक संगठनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दे रहे हैं जिससे कि जिले में बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो. साथ ही कई संगठनों ने बस स्टैंड रेलवे स्टेशन आदि पर बोर्ड भी चस्पा किए हैं जिससे कि परीक्षार्थी सीधा संपर्क कर सकें.

झोटवाड़ा स्थित कायमखानी हॉस्टल में भी परीक्षार्थियों के लिए भोजन और रहने की व्यवस्था की गई है जिसमें नागौर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, अजमेर आदि क्षेत्रों से आए हुए परीक्षार्थी ठहरे हुए हैं. कायमखानी हॉस्टल में बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है हॉस्टल में परीक्षार्थी को केवल अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा जिससे उसे एंट्री दी जाएगी वही महिला परीक्षार्थियों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है.

Last Updated : May 13, 2022, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details