राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, बताया त्यागपत्र का कारण - सीताराम अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया

गोविंद सिंह डोटासरा की पीसीसी में कोषाध्यक्ष का पद संभालने वाले सीताराम अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस विधानसभा चुनाव में भाजपा की दीया कुमारी के सामने विद्याधर नगर सीट से चुनाव लड़ा था. अग्रवाल हार गए थे.

Sitaram Agarwal resigns from his post
सीताराम अग्रवाल ने दिया इस्तीफा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2023, 7:15 PM IST

जयपुर.कांग्रेस नेता और जयपुर विद्याधर नगर से विधायक प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. उन्होंने पीसीसी कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफा पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को इस्तीफा पत्र भेजा है. कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल का इस्तीफा पार्टी में हार के कारणों के विश्लेषण से पहले चर्चा का विषय बन गया है. इस पत्र में अग्रवाल ने पीसीसी चीफ को लिखा है कि उनकी कई कोशिशों के बावजूद एक प्रत्याशी के रूप में वे कांग्रेस की उम्मीद के मुताबिक चुनाव नतीजे नहीं ला सके थे. अपनी हार की जिम्मेदारी सीताराम अग्रवाल ने स्वंय लेते हुए त्याग पत्र को स्वीकार करने का आग्रह किया है. साथ ही लिखा है कि वे पार्टी की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे.

दीया कुमारी ने दी प्रदेश की सबसे बड़ी हार: जयपुर की विद्याधर नगर सीट को इस बार के चुनाव में जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य दीया कुमारी की उम्मीदवारी के कारण हॉट माना जा रहा था. यहां तक की नतीजों ने जाहिर कर दिया है कि सीताराम अग्रवाल ने प्रदेश की सबसे बड़ी हार का सामना किया. नतीजों के मुताबिक बीजेपी की प्रत्याशी दीया कुमारी को 1 लाख 58 हजार 516 वोट मिले थे, जबकि, कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को महज 87 हजार 148 वोट ही मिल पाए.

पढ़ें:Rajasthan PCC: कोषाध्यक्ष का पद संभालने के बाद सीताराम अग्रवाल बोले...'मैं बनिये का बेटा हूं, डूबा हुआ पैसा निकाल लेता हूं'

इस तरह से सीताराम और दीया के बीच हार-जीत का अंतर 71 हजार 368 वोटों का रहा. चुनाव में दीया कुमारी को 63.30 फीसदी जबकि अग्रवाल को 34.80 प्रतिशत वोट मिले थे. इसके पहले साल 2018 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी से भी सीताराम अग्रवाल को हार मिली थी. तब राजवी को 95 हजार 599 वोट यानी 42.33 प्रतिशत जनमत मिला था, वहीं अग्रवाल को 64 हजार 367 यानी 28.50 फीसदी वोट मिले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details