जयपुर. विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण के लिए योग्य प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस पार्टी राजस्थान में पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है. जिताऊ प्रत्याशियों के चयन को लेकर ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश इलेक्शन कमेटी तक एक-एक प्रत्याशी से व्यक्तिगत मुलाकात कर चुकी है. अब आज से राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के टिकट चयन को लेकर सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया यानी स्क्रीनिंग कमेटी का काम शुरू हो जाएगा.
गौरव गोगोई की अध्यक्षता में बनाई गई राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी जयपुर पहुंच चुकी है, जो आज यानी सावन के आखिरी सोमवार से अपना काम शुरू कर देगी. स्क्रीनिंग कमेटी के चैयरमैन गौरव गोगोई, सदस्य गणेश गोदियाल और अभिषेक दत्त अगले 4 दिन तक राजस्थान में ही रहेंगे. आज 28 अगस्त सोमवार को जयपुर के कांग्रेस वार रूम में 11 बजे से कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में राजस्थान पोलिटिकल अफेयर कमेटी और प्रदेश इलेक्शन कमेटी के सदस्य भी शामिल होंगे. जो टिकटो को लेकर किए गए मंथन की जानकारी स्क्रीनिंग कमेटी को देंगे.