राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Congress on Union Budget 2023: केंद्र का बजट पूरी तरह फेल- खाचरियावास - Live economic survey 2023 India

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का (Congress on Union Budget 2023 ) आम बजट 2023-24 पेश कर दिया है. बजट पेश होने के बाद कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्र का बजट पूरी तरह फेल है.

Congress on Union Budget 2023
Congress on Union Budget 2023

By

Published : Feb 1, 2023, 1:41 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 6:19 PM IST

बजट पर बोले खाचरियावास

जयपुर. देश का आम बजट 2023-24 पेश कर दिया गया है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया. उन्होंने लाल साड़ी में लाल बही-खाते में बजट लेकर पहुंची थी. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ये सरकार का अंतिम पूर्ण बजट था. व्यक्तिगत आयकर को लेकर वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान किया. नई कर व्यवस्था में सात लाख रुपये तक की आय पर छूट दी गई है.

बजट को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्र का बजट पूरी तरह फेल है. उन्होंने कहा कि लोग उम्मीद कर रहे थे कि पेट्रोल डीजल से राहत मिलेगी क्योंकि क्रूड ऑयल के दाम गिरे हैं. लेकिन जनता के आंखों में अब भी आंसू है. उन्होंने कहा कि पहले ही टैक्स लगा चुके हैं. यूपीए सरकार ने ही 2 लाख करोड़ का बजट शुरू किया था, इसलिए यह तो रखना ही पड़ेगा.

पढ़ें-Union Budget 2023 राजस्थान के लिहाज से बजट में प्रमुख घोषणाएं

पढ़ें-Budget 2023 Income Tax : 7 लाख रुपए के इनकम पर अब कोई टैक्स नहीं

व्यक्तिगत आयकर को लेकर वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान किया. इसपर खाचरियावास ने कहा कि 5 लाख से 7 लाख कर देना ऊंट के मोह में जीरा के सामान है. साथ ही उन्होंने कहा कि गांव खेत किसान के सपने तोड़ने वाला बजट है. मोदी सरकार ने अच्छे दिन का वादा किया था, लेकिन नोटबंदी और जीएसटी के नाम पर लोगों को परेशान किया गया. भूख से हर घण्टे 4 लोग मर रहे थे. लेकिन इस बजट में बेरोजगार और महंगाई कंट्रोल के लिए कोई बात नहीं की गई है.

मोदी सरकार ने धर्म और संस्कृति पर हमला कियाःवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट के अनुसार देश में सोना, चांदी और प्लैटिनम की कीमतों में इजाफा होगा. क्योंकि जयपुर को ज्वेलरी उद्योग के लिए जाना जाता है,ऐसे में जयपुर के ज्वेलरी उद्योग पर भी इसका असर पड़ेगा. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सोना ,चांदी महंगा कर मोदी सरकार ने देश के धर्म और संस्कृति पर भी हमला किया है. उन्होंने कहा कि देश में एक सिस्टम है कि गरीब से गरीब आदमी भी अपनी बच्ची की शादी में सोना-चांदी खरीदता है, लेकिन उन्होंने इसे महंगा कर अपने धर्म और संस्कृति पर हमला किया है.

अडानी के शेयर से आम जनता के चार लाख डूबेःखाचरियावास ने कहा कि शेयर बाजार में अडानी के शेयर टूटने से चार लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. यह नुकसान उस आम आदमी को हुआ है जो अडानी के शेयरों में निवेश करता है. क्या केंद्र सरकार को इस तरह से शेयर मार्केट के लिए कोई पॉलिसी नहीं लानी चाहिए थी? क्या आम आदमी का पैसा इसी तरीके से लूटता रहेगा.

बजट पर बोले राठौड़

धर्मेंद्र राठौड़ बोले, बजट निराशाजनकःराजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने केंद्र सरकार के बजट को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. राठौड़ ने कहा कि बजट में खोदा पहाड़ और निकली चुहिया वाली स्थिति रही है. उनका आरोप है कि केंद्र सरकार के पिछले 8 वर्ष के बजट विफल रहे हैं. केंद्र के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए राठौड़ ने कहा कि मोदी सरकार ने पर्यटन के लिए पूरे देश में 2400 करोड़ रुपए दिए जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान था. लेकिन इस बार कुछ नहीं दिया. जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले बजट में पर्यटन विभाग को 1 हजार करोड़ रुपए दिए थे. गहलोत ने राजस्थान में टूरिज्म सेक्टर में होटल को उद्योग का दर्जा दिया. सरकार के इस निर्णय की जबरदस्त तारीफ हो रही है. गहलोत सरकार ने गांव के लिए रूरल टूरिज्म पॉलिसी बनाई, जिसमें गांव में यदि कोई होटल खोलेगा तो उसके लिए उसे 2000 वर्ग फुट से लेकर 3 एकड़ तक पर होटल बनाने के लिए एसडीओ तहसीलदार के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. इस निर्णय से होटल उद्योग में जबरदस्त उछाल आएगा और गांव में भी रोजगार पनपेगा, जिससे बेरोजगारों को राहत मिलेगी.

राठौड़ बोले अब सुपर सिक्स बजट आ रहा हैःराठौड़ ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत 10 फरवरी को बजट पेश करेंगे. लोगों में पिछले बजट की खुशी है. वहीं इस बार जो सुपर सिक्स बजट आ रहा है उससे सबको अंदाज लग जाएगा कि मंशा किसकी कैसी है?. राठौड़ ने कहा कि अब जुमलेबाजी से काम नहीं होने वाला है. देश के बुनियादी मुद्दे हैं महंगाई, बेरोजगारी, अशिक्षा, कुपोषण जीडीपी इन सभी का हल केंद्र सरकार ने नहीं निकाला तो 2024 में बीजेपी सरकार की केंद्र से विदाई हो जाएगी और राहुल गांधी के नेतृत्व में दिल्ली में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी.

Last Updated : Feb 1, 2023, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details