जयपुर. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि देश को सशक्त बनाए रखने, भाईचारा कायम रखने और संविधान के मुताबिक देश को मजबूती देने के लिए कांग्रेस काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश में लोगों के बोलने के अधिकार और काम करने के अधिकार की स्वतंत्रता पर हमले हो रहे हैं, वह हमारे देश के लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है.
इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की संसद सदस्यता की बहाली पर भी अपनी बात रखते हुए कहा कि राहुल गांधी को भले ही षड्यंत्र से संसद से बाहर किया गया. परंतु हमारा संविधान, न्यायपालिका इतनी सशक्त, मजबूत और पारदर्शी है कि राहुल गांधी को न्याय मिला और लोकसभा में बोलने का अधिकार मिला. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को कमजोर करने, लोगों को डराने और नफरत फैलाने के एजेंडे के खिलाफ कांग्रेस पार्टी एकजुट है.