गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर साधा निशाना और कही ये बात जयपुर.कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने मानहानि के मामले में दोषी मानते हुए दो साल की सजा सुनाई है. जिसके बाद लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता से अयोग्य करार दे दिया गया. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी आक्रामक हो गई है. वहीं, भाजपा मोदी सरनेम को लेकर राहुल गांधी की बातों को ओबीसी का अपमान बता रही है. इस पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर पलटवार किया. उन्होंने पूछा- क्या ललित मोदी ओबीसी है? डोटासरा ने कहा कि भाजपा क्या हम को ओबीसी का पाठ पढ़ाएगी, जिन्होंने खुद राजस्थान में ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को हटाकर सीपी जोशी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया है.
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा केवल जुमले लाती है और लोगों को असली मुद्दों से जनता को बरगलाने और ध्यान भटकाने का काम करती है. डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में ओबीसी को हटाकर ही सीपी जोशी को अध्यक्ष बनाया गया. राजस्थान विधानसभा में अभी उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ क्या ओबीसी हैं? और क्या पहले जो नेता प्रतिपक्ष थे क्या वह ओबीसी थे? इसके बावजूद भी भाजपा ओबीसी का राग इसलिए अलाप रही है, क्योंकि इन्हें दिल्ली से यही लाइन दी गई है.
पढ़ें :Rajasthan Politics : राहुल गांधी को परेशान किए जाने पर कांग्रेसी का खून न खौले, तो लानत है ऐसे नेताओं पर : गोविंद डोटासरा
डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हमेशा ओबीसी की पूछ होती है, चाहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हो या फिर प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मैं खुद, हम सभी ओबीसी हैं. डोटासरा ने कहा कि ओबीसी की बात केवल 20,000 करोड़ के अडानी घोटाले से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा कर रही है. डोटासरा ने राजस्थान भाजपा में आपसे गुटबाजी की बात करते हुए कहा कि 4 साल से भाजपा के नेता आपस में लड़ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का पोस्टर तो अब दिखा है, लेकिन उसके बाद भी वह नहीं आई.
पढ़ें :Right to health Bill पर डॉक्टरों के विरोध पर बोले डोटासरा, मैं मध्यस्थता के लिए तैयार
उधर, राजेंद्र राठौड़ अपने पद उपनेता प्रतिपक्ष से 1 सीट आगे जाकर नेता प्रतिपक्ष बनना चाहते हैं, लेकिन वह भी अब तक नहीं हो सका. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि नए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को बनाया गया है, जिन्हें पता है कि वह अभी आए हैं और कार्यकर्ता उनके नारे नहीं लगाएंगे, ऐसे में डेमोरलाइज होने की जगह उन्होंने खाल बचाने के लिए यह कह दिया और केवल प्रधानमंत्री मोदी का नारा लगेगा. डोटासरा ने कहा कि अब मोदी के नाम पर वोट नहीं पड़ेंगे जनता के लिए किसने कितना काम किया है इस आधार पर वोट मिलेंगे.