जयपुर. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को प्रदेश के 27 और ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की. हालांकि, इस सूची में मंत्री महेश जोशी की विधानसभा हवा महल के ब्लॉक अध्यक्षों के नाम शामिल नहीं है. ऐसे में कुल 5 चरण में अब तक राजस्थान कांग्रेस ने 400 में से 339 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है, लेकिन अभी भी राजस्थान में 61 ब्लॉक ऐसे हैं जहां ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने बाकी हैं.
पढ़ें:राजस्थान कांग्रेस को मिले 88 और ब्लॉक अध्यक्ष, धारीवाल और जोशी अब भी खाली 'हाथ'
ये 27 ब्लॉक अध्यक्ष बने: चित्तौड़गढ़ जिले की कपासन विधानसभा के दोनों ब्लॉक में ब्लॉक अध्यक्ष बने हैं. चूरू की सुजानगढ़ का दूसरा ब्लॉक में बनाया गया है. डूंगरपुर जिले की आसपुर, चौरासी और सागवाड़ा विधानसभाओं के दोनों ब्लॉक अध्यक्षों के नाम घोषित किए गए. साथ ही गंगानगर जिले की रायसिंहनगर विधानसभा के दोनों ब्लॉक में ब्लॉक अध्यक्ष बनाए गए. हनुमानगढ़ की पीलीबंगा विधानसभा का एक ब्लॉक, तो झालावाड़ की डग, खानपुर और मनोहर थाना विधानसभाओं के दोनों ब्लॉक में अध्यक्ष घोषित किए गए. नागौर जिले की मेड़ता का एक ब्लॉक के साथ सिरोही जिले की पिंडवाड़ा आबू के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष बनाए गए. उदयपुर जिले कि झाड़ोल में भी ब्लॉक अध्यक्ष का नाम घोषित किया गया. साथ ही उदयपुर और उदयपुर रूरल विधानसभा के दोनों ब्लॉक बना दिए गए हैं.