जयपुर.राजस्थान चुनावी साल में दाखिल हो चुका है और इस साल के आखिर में यहां मतदान भी होना है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस अपनी-अपनी आक्रामक रणनीति के जरिए जनता तक प्रदेश के मुद्दों को पहुंचाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी 9 महीने में सातवीं बार राजस्थान के दौरे पर हैं. दूसरी ओर भाजपा के चुनावी चेहरे को घेरने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक पुख्ता प्लान तैयार किया है. आज 8 जुलाई को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर के दौरे पर रहे, तब कांग्रेस कमेटी ने पोस्टर बैनर के जरिए प्रधानमंत्री से प्रदेश के मुद्दों पर सीधे सवाल किये हैं. जवाब दो मोदी जी के टाइटल से लगे इन पोस्टर्स की चर्चा बीकानेर शहर में भी रही. पोस्टर से न्यू पेंशन स्कीम, लम्पी और किसान कर्ज माफी जैसे मुद्दे हैं.
प्रदेश कांग्रेस समिति के इस कैंपेन को लेकर सोशल मीडिया पर भी असर नजर आया. जहां प्रधानमंत्री से राजस्थान से जुड़े मुद्दों पर सवालों को लेकर लोग ट्वीट करते हुए दिखे. इस दौरान प्रदेश के बैंकों से हुई कर्ज माफी की तुलना में राष्ट्रीयकृत बैंकों से किसानों के कर्ज में राहत नहीं मिलने, ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के वायरल वीडियो, गाय में फैली लंपी डिजीज और एनपीएस जैसे मुद्दे शामिल रहे. प्रदेश कांग्रेस अपनी आक्रामक रणनीति के तहत प्रधानमंत्री के दौरे वाली जगह पर पोस्टर्स के जरिए पीएम मोदी को घेरने की कोशिश करती हुई नजर आई. गौरतलब है कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी साफ कर चुकी है कि प्रदेश में उनका चुनावी चेहरा पीएम मोदी ही होंगे, किसी स्थानीय नेता को भाजपा अपना चेहरा घोषित नहीं करेगी.