जयपुर. लंबे समय से खामोश चल रहे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है. पायलट ने सीधा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कटाक्ष किया है. पायलट के बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम था तो बीजेपी ने भी पायलट के बयान पर पलटवार किया. बीजेपी ने कहा कि जहां धुआं है तो आग भी होगी, लेकिन प्रदेश की जनता का क्या दोष जो इनक आपसी खींचतान और लड़ाई में नुकसान उठा रही है.
जहां धुआं वहां आग भी होगी : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सचिन पायलट के उस बयान के वीडियो को ट्वीट किया, जिसमें पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तुलना (Satish Poonia on Rajasthan Politics) कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद से की थी. पूनिया ने वीडियो को ट्वीट करते हुए एक लाइन में लिखा धुआं है तो आग भी होगी. वहीं, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से वर्चस्व की लड़ाई जग जाहिर है. कभी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सचिन पायलट पर निशाना साधते हैं तो कभी सचिन पायलट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत निशाना साधते हैं. लेकिन दोनों ही नेताओं का इस पर कुछ भी बिगड़ने वाला नहीं है. बिगड़ रहा है तो प्रदेश की जनता का.
रामलाल शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी जिस तरह से 4 साल के अंदर चुनावी घोषणाओं से लेकर विधानसभा के पटल पर की गई घोषणा जनता तक नहीं पहुंच रही है. ये सब कांग्रेस की आपसी लड़ाई का नतीजा है. अब सचिन पायलट का यह कहना कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री की जो तारीफ की है वह नए संकेत दे रहा है तो मैं कहना चाहूंगा कि आपकी आपसी सत्ता की लड़ाई और इन बयानबाजी का नतीजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. पार्टी में किसने किसको नोटिस दिया, किसने अनुशासनहीनता की, इससे भारतीय जनता पार्टी कोई मतलब नहीं है. बीजेपी सिर्फ और सिर्फ जनता की चिंता कर रही है. सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी लड़ाई लड़ें, उससे उनको कोई मतलब नहीं. लेकिन इससे जनता को नुकसान नहीं होना चाहिए. आम जनता का क्या दोष है.
पढ़ें :पायलट ने तोड़ी चुप्पी- अनुशासनहीनता करने वालों पर जल्द हो कार्रवाई, मोदी ने गुलाम नबी की भी तारीफ की
ये कहा पायलट ने : राजस्थान कांग्रेस में जारी सियासी घमासान के बीच लंबे समय से खामोशी साधे बैठे सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम गहलोत पर निशाना साधा. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तुलना (Sachin Pilot Targets Ashok Gehlot) पार्टी के पूर्व वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद से की. साथ ही उन्होंने राजस्थान के बांसवाड़ा में मानगढ़ गौरव गाथा कार्यक्रम के दौरान सीएम गहलोत के पीएम मोदी की तारीफ पर तंज भी कसा. आगे उन्होंने कहा कि सीएम के साथ ही पीएम मोदी ने भी सीएम गहलोत की तारीफ की थी. उन्होंने कहा कि यह बड़ा दिलचस्प घटनाक्रम कहा जा सकता है, क्योंकि पीएम मोदी ने इसी तरह गुलाम नबी आजाद की भी तारीफ की थी, लेकिन उसके बाद क्या हुआ सब जानते हैं.