जयपुर.साल 2023 के अंत में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. इनमें से राजस्थान के अलावे शेष 4 राज्यों के नेताओं के साथ कांग्रेस आलाकमान चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए दिल्ली में बैठक भी कर चुका है. चुनाव को लेकर कई निर्णय भी इन राज्यों में लिए जा चुके हैं. राजस्थान ही एकमात्र राज्य है, जिसके नेताओं के साथ अब तक चुनाव को लेकर कोई बैठक नहीं हुई, लेकिन आज वह इंतजार पूरा होने जा रहा है. इस बहुप्रतीक्षित बैठक का राजस्थान कांग्रेस के नेताओं को इंतजार था, वह बैठक आज दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में राजस्थान के करीब 30 नेताओं के साथ शुरू हो चुकी है. बैठक में वैसे तो एक ही एजेंडा है कि वह क्या फॉर्मूला है जिससे लगातार सरकार रिपीट हो. बैठक में करीब राजस्थान के 30 नेता शामिल हैं. जिनसे राहुल गांधी और मलिकार्जुन खड़गे प्रदेश में सरकार कैसे रिपीट हो के मुद्दे पर सुझाव मांगे रहे हैं.
गहलोत-पायलट के सुलह के फॉर्मूले पर नहीं होगी सार्वजनिक बात लेकिन जल्द फार्मूला सामने आने की उम्मीद:आज होने वाली बैठक में भले ही सत्ता में वापसी को लेकर कांग्रेस के नेताओं के साथ चर्चा होगी, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में अगर कोई सबसे बड़ा मुद्दा है तो वह है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रही राजनीतिक रस्साकशी कैसे खत्म हो. ऐसे में भले ही सार्वजनिक रूप से इस मसले पर चर्चा न हो लेकिन बैठक का उद्देश्य यही है. सुत्रों के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में गहलोत पायलट के बीच चल रही राजनीतिक लड़ाई को लेकर कोई फैसला कर लिया जाएगा.