जयपुर.गुजरात के सूरत कोर्ट ने मोदी सरनेम मानहानि मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को जमानत दे दी है. राहुल गांधी की 2 साल की सजा उनकी अपील पर फैसला होने तक निलंबित रहेगी, लेकिन कांग्रेस इसे मुद्दा बनाकर 30 अप्रैल तक पूरे देश मे अलग अलग कार्यक्रमों के जरिये अपना विरोध दर्ज करा रही है. इधर राजस्थान में विधान सभा चुनाव इसी साल के अंत तक होने हैं. ऐसे में राहुल गांधी को लेकर हो रहे विरोध कार्यक्रमों के जरिये राजस्थान कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने का भी काम कर रही है.
पहले 5 दिन में सभी सातों संभाग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ओर प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सम्भाग के कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने के बाद अब 6 से 8 अप्रैल तक जिलों में अलग अलग जिलों में "जय भारत सत्याग्रह अभियान" चलाने जा रही है. जिनमें कांग्रेस के तीनों नेता मौजूद रहेंगे और राहुल गांधी के मामले में केंद्र सरकार के विरोध के साथ ही इस साल के अंत मे होने वाले विधानसभा चुनावों की भी कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाएंगे. मामला भले ही राहुल गांधी से जुड़ा हो लेकिन संभाग के बाद खुद कांग्रेस के बड़े नेताओं की इन कार्यक्रमों में मौजूदगी काफी कुछ कह रही है. ये भी बता रही है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी चुनावी दौरों का आगाज कर चुकी है.
ये रहेगा 6 से 8 अप्रैल तक जय भारत सत्याग्रह अभियान
भाजपा की केंद्र सरकार का अडानी से गठजोड़ कर जनता और राष्ट्रीय संपत्ति की लूट के खिलाफ राहुल गांधी की लड़ाई के समर्थन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश के अनुसार चलाए जा रहे "जय भारत सत्याग्रह अभियान" के तहत राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 6 अप्रैल से राजस्थान प्रदेश के "जय भारत सत्याग्रह" जिला स्तरीय सभा कार्यक्रम आयोजित होंगे.