राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस का राहुल गांधी के समर्थन में विरोध प्रदर्शन, उद्देश्य आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी - Rajasthan congress protest in rahul gandhi favour

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राहुल गांधी के समर्थन में संभाग व जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि इसका कारण राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किया जाना है परंतु उद्देश्य आगामी विधान सभा चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नब्ज टटोलना है.

राहुल गांधी के समर्थन के साथ ही विधान सभा चुनाव की तैयारी
राहुल गांधी के समर्थन के साथ ही विधान सभा चुनाव की तैयारी

By

Published : Apr 4, 2023, 10:03 AM IST

जयपुर.गुजरात के सूरत कोर्ट ने मोदी सरनेम मानहानि मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को जमानत दे दी है. राहुल गांधी की 2 साल की सजा उनकी अपील पर फैसला होने तक निलंबित रहेगी, लेकिन कांग्रेस इसे मुद्दा बनाकर 30 अप्रैल तक पूरे देश मे अलग अलग कार्यक्रमों के जरिये अपना विरोध दर्ज करा रही है. इधर राजस्थान में विधान सभा चुनाव इसी साल के अंत तक होने हैं. ऐसे में राहुल गांधी को लेकर हो रहे विरोध कार्यक्रमों के जरिये राजस्थान कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने का भी काम कर रही है.

पहले 5 दिन में सभी सातों संभाग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ओर प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सम्भाग के कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने के बाद अब 6 से 8 अप्रैल तक जिलों में अलग अलग जिलों में "जय भारत सत्याग्रह अभियान" चलाने जा रही है. जिनमें कांग्रेस के तीनों नेता मौजूद रहेंगे और राहुल गांधी के मामले में केंद्र सरकार के विरोध के साथ ही इस साल के अंत मे होने वाले विधानसभा चुनावों की भी कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाएंगे. मामला भले ही राहुल गांधी से जुड़ा हो लेकिन संभाग के बाद खुद कांग्रेस के बड़े नेताओं की इन कार्यक्रमों में मौजूदगी काफी कुछ कह रही है. ये भी बता रही है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी चुनावी दौरों का आगाज कर चुकी है.

ये रहेगा 6 से 8 अप्रैल तक जय भारत सत्याग्रह अभियान
भाजपा की केंद्र सरकार का अडानी से गठजोड़ कर जनता और राष्ट्रीय संपत्ति की लूट के खिलाफ राहुल गांधी की लड़ाई के समर्थन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश के अनुसार चलाए जा रहे "जय भारत सत्याग्रह अभियान" के तहत राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 6 अप्रैल से राजस्थान प्रदेश के "जय भारत सत्याग्रह" जिला स्तरीय सभा कार्यक्रम आयोजित होंगे.

पढ़ें Congress in Rajasthan : कांग्रेस ने बनाए 8 नए प्रवक्ता, पायलट कैंप के ये नेता शामिल

6 अप्रैल को 11 बजे बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम ओर दोपहर 3 बजे "भागू का गांव" जैसलमेर में जिला स्तरीय सभा आयोजित की जाएगी. 7 अप्रैल को 11 बजे जिला प्रतापगढ़ में ओर दोपहर 3 बजे जिला चित्तौड़गढ़ में इंदिरा गांधी स्टेडियम, चित्तौड़गढ़ पर जिला स्तरीय सभा का कार्यक्रम आयोजित होगा. इसी तरह 8 अप्रैल को प्रातः 11 बजे जिला हनुमानगढ़ के स्कूल खेल मैदान भादरा में ओर दोपहर 3 बजे चुरू जिले में तारानगर स्टेडियम पर जय भारत सत्याग्रह जिला स्तरीय सभा आयोजित होगी.

"जय भारत सत्याग्रह" जिला स्तरीय सभा कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा तथा मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत समेत जिले के सभी विधायक एवं विधायक प्रत्याशी गण, सांसद/सांसद प्रत्याशी गण, प्रदेश पदाधिकारीगण, जिला पदाधिकारीगण, ब्लॉक अध्यक्षगण, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, नगर निकाय एवं पंचायती राज संस्थान के जनप्रतिनिधिगणों सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details