राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रंधावा बोले-साउथ भाजपा मुक्त हुआ, अब नार्थ की बारी, 2000 का नोट नहीं चला सके, देश क्या चलायेंगे?

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक में जीत के बाद भाजपा से साउथ को मुक्त करवाया है, अब नार्थ की बारी है.

Randhawa vows now North will be BJP free area
रंधावा बोले-साउथ भाजपा मुक्त हुआ, अब नार्थ की बारी, 2000 का नोट नहीं चला सके, देश क्या चलायेंगे?

By

Published : May 20, 2023, 6:01 PM IST

Updated : May 20, 2023, 7:41 PM IST

साउथ को बीजेपी से मुक्त करने के बाद अब कांग्रेस कर रही यहां की तैयारी...

जयपुर. अब तक देश में भाजपा के नेताओं की ओर से कांग्रेस मुक्त भारत की बात की जाती थी, लेकिन अब कर्नाटक चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस पार्टी के नेता भी भाजपा मुक्त भारत की बात करने लगे हैं. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शनिवार को कहा कि भाजपा की हमेशा इस दुष्प्रचार में लगी रहती है कि कांग्रेस एकजुट नहीं है. लेकिन हमने हिमाचल और कर्नाटक में सरकारें बनाईं. अब साउथ से भाजपा को मुक्त करने के बाद नार्थ से भाजपा को मुक्त करेंगे.

रंधावा ने कहा कि वैसे भी नार्थ में भाजपा कि उत्तराखंड और यूपी में ही सरकारें हैं. हरियाणा में जेजेपी के साथ अलायंस कर, मध्यप्रदेश में खरीद-फरोख्त से और महाराष्ट्र में भाजपा ने शिवसेना को तोड़कर सरकार बनाई है. हकीकत में भाजपा देश के 1-2 स्टेट में ही है. भाजपा की सरकार ने हाल ही 2000 का नोट बंद किया है. अब लोग ही बताएंगे कि, वे क्या कर सकते हैं.

पढ़ेंःRajasthan Politics: सुखजिंदर सिंह रंधावा बोले, सचिन पायलट की यात्रा व्यक्तिगत, मल्लिकार्जुन खड़गे देंगे जानकारी

सुभाष महरिया के जाने में मेरी भी गलतीः सुखविंदर सिंह रंधावा ने आज बड़ी साफगोई से यह स्वीकार किया कि सुभाष महरिया के कांग्रेस पार्टी छोड़ वापस भाजपा जाने में उनकी भी गलती रही. उन्होंने कहा कि वैसे तो सुभाष महरिया कुछ ही समय के लिए कांग्रेस में रहे, लेकिन मुझे भी ध्यान रखना चाहिए था और मैं भी अपनी गलती मानता हूं कि जो पार्टी में आए उन्हें मान- सम्मान देना चाहिए था. अब जिन लोगों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है, उन्हें बुलाकर उनसे बातचीत और चर्चा की जाएगी.

पढ़ेंःसचिन पायलट की यात्रा से कांग्रेस का लेना देना नहीं, बोले सुखजिंदर-अल्टीमेटम का जवाब सीएम देंगे

मैं हमेशा रहा आतंकियों की हिटलिस्ट मेंःकोटा में रंधावा के उस बयान पर कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. आज उन्होंने इस मामले पर भी जवाब देते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर ने तो यहां तक कह दिया था कि उन्हें गोली मारो. मैंने तो जो बात कही, वह पंजाब और राजस्थान में भी कहते हैं कि चोर की मां को मारो, चोर खुद मर जायेगा. मैंने जो कहा उसमें किसी को प्रवोक करने की कोई बात नहीं थी. वहीं उन्होंने भाजपा विधायक मदन दिलावर के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि भाजपा के विधायक ने मुझे कह दिया कि पंजाब से आतंकवादी आया है. मैं उसको बता दूं कि आतंकियों ने पंजाब में जो पहली हिटलिस्ट बनाई थी, उसमें मेरे पिता का नाम था. मुझे आज भी आतंकियों का सबसे ज्यादा खतरा है. ऐसे में देशभक्ति क्या होती है, यह मैं इनसे नहीं सीखूंगा.

पढ़ेंःसुखजिंदर सिंह रंधावा के खिलाफ दर्ज नहीं किया मुकदमा, कोर्ट में पेश हुए कोटा शहर SP

भाजपा 7 साल अपना नोट नहीं चला पाई, देश क्या चलाएगीः2000 के नोट को चलन से बाहर किए जाने की घोषणा पर रंधावा ने भाजपा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिस पार्टी की सरकार 7 साल भी अपने 2000 के नोट को नहीं चला पाई, वह कांग्रेस से पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल क्या किया. जबकि ये तो अपने नोट को 7 साल भी नहीं चला पाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल देश को चलाया, देश को विश्व में एक नंबर बनाया और कांग्रेस की ही देन है कि देश के सभी प्रधानमंत्रियों को विश्व में एक पोजीशन मिलती है. भाजपा यह बताए कि वो 7 साल में एक नोट नहीं चला पाए, देश को कैसे चलाएंगे.

Last Updated : May 20, 2023, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details