जयपुर. राजस्थान में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में दलगत तैयारियां भी जोरों पर चल रही है. इसी क्रम में कई नेता अपनी पार्टी छोड़कर इधर से उधर जा रहे हैं. वहीं, पार्टी बदलने वालों में ज्यादातर कांग्रेस के नेता हैं. हालांकि, इस पर जब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से सवाल किया गया तो उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा.
रंधावा कहा कि जिनके पास अपना समान नहीं होता, वे ही इधर-उधर चोरी चोरी करते हैं. जिनके पास अपना समान है, उन्हें इसकी कोई जरूरत नहीं है? हमारी दुकान तो चल रही है और हमारे पास लीडरों की भी कोई कमी नहीं है. आगे उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास समान नहीं है. यही वजह है कि वो दूसरों का सामान चोरी कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यही है कि कभी चोरी करने वाले कामयाब नहीं होते हैं. कामयाबी तो उन्हें मिलती है, जिसके पास उनका खुद का समान होता है.