जयपुर. राजस्थान में एक ओर मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को बर्खास्त किए जाने के बाद इस बात की चर्चा है कि क्या अब कांग्रेस पार्टी भी राजेंद्र गुढ़ा से किनारा कर सकती है. बहरहाल कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने विधायकों और मंत्रियों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वरीयता देनी शुरू कर दी है. रंधावा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच अपनी बात रखते हुए यहां तक बोल दिया कि मंत्री और विधायक तो किसी भी पार्टी से आकर बन सकते हैं, लेकिन कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी का ही होगा.
मतलब साफ है कि अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मंत्रियों-विधायकों के ऊपर वरीयता दिया जाना शुरू होगा. रंधावा ने कहा कि विधायक और मिनिस्टर ही केवल लीडर नहीं हैं, कांग्रेस का कार्यकर्ता सबसे बड़ा लीडर है. रंधावा ने कहा कि हमारे लिए मंत्री, एमएलए तो किसी भी पार्टी का आकर बन सकता है, लेकिन वर्कर किसी पार्टी का आकर नहीं बन सकता. वर्कर केवल कांग्रेस का कार्यकर्ता ही बन सकता है.
पढ़ें :कांग्रेस का विरोध, त्रिकोणीय संघर्ष और जीत की कहानी...यहां समझिए गुढ़ा का 'गणित'