राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अब सोशल मीडिया पर भाजपा को टक्कर देगी कांग्रेस, बनाएगी 60 हजार पदाधिकारी और 1 लाख वॉलंटियर - Rajasthan Congress and Social Media

चलिए अब आपको राजस्थान कांग्रेस की सोशल मीडिया को लेकर जारी तैयारियों के बारे (Rajasthan Congress and Social Media) में बताते हैं.

Rajasthan Congress and Social Media
Rajasthan Congress and Social Media

By

Published : Jun 5, 2023, 7:31 PM IST

सोशल मीडिया पर भाजपा को टक्कर देगी कांग्रेस

जयपुर.राजस्थान में भाजपा भले ही संगठन के मामले में कांग्रेस से कुछ कमजोर दिखाई दे रही हो, लेकिन सोशल मीडिया के मामले में भाजपा का कोई मुकाबला नहीं है. यही कारण है कि अब कांग्रेस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए 60 हजार पदाधिकारियों की फौज खड़ी करने जा रही है. साथ ही पार्टी 1 लाख से ज्यादा वॉलंटियर्स को जोड़ेगी. जिनके जरिए मौजूदा सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने और उसके प्रचार-प्रसार की तैयारी है. बताया जा रहा है कि जून माह में ये सभी नियुक्तियां करने के बाद पार्टी मिस कॉल के जरिए वॉलंटियर्स को जोड़ जुलाई महीने में सभी को विधिवत प्रशिक्षण देगी.

जनसंपर्क को बनाई खास रणनीति : राजस्थान में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में कांग्रेस की अक्सर शिकायत रहती है कि पार्टी के खिलाफ झूठ का प्रोपेगेंडा फैलाया जाता है. लेकिन इससे लड़ने के लिए उनके पास सोशल मीडिया की कोई खास टीम नहीं है. यही वजह है कि अब पार्टी ने नए सिरे से सोशल मीडिया टीम को खड़ा करने की रणनीति बनाई है. इसके तहत इलाकेवार पदाधिकारी और वॉलंटियर्स की नियुक्ति की जा रही है. बताया गया कि सोशल मीडिया टीम फैक्ट चेक कर हकीकत को आम जनता के बीच पेश करने का काम करेगी.

भाजपा के प्रोपेगेंडा पर पलटवार की तैयारी : राजस्थान कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन सुमित भगासरा ने बताया कि भाजपा अक्सर झूठ और प्रोपेगेंडा फैलाती है. जिसे तुरंत प्रभाव से फैक्ट चेक कर पलटवार करने की तैयारी की जा रही है, ताकि जनता तक असल हकीकत को पहुंचाया जा सके. उन्होंने कहा कि इसी माह लाखों लोगों को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जाएगा. सभी के लिए वर्गवार पृथक ग्रुप तैयार होंगे. इसमें महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए अलग ग्रुप होंगे.

इसे भी पढ़ें - Special : कांग्रेस ने Social Media को बनाया जुड़ाव का नया 'हथियार', स्पीक अप कैंपेन से मिल रही धार

ग्रुपवार भेजे जाएंगे मैसेज :भाजपा की तरह कांग्रेस पार्टी भी लाखों की संख्या में अब वाट्सएप ग्रुप बनाने जा रही है. पार्टी की सोशल मीडिया टीम ने यह तय किया है कि जो भी ग्रुप बनाए जाएंगे, वो कैटेगरी ओरिएंटेड होंगे. यानी कि अगर महिलाओं से जुड़ी जानकारी भेजनी है तो उसे महिलाओं के ग्रुप में भेजा जाएगा. किसानों या युवाओं के लिए जो योजनाएं या मैसेज होंगे वो उनके ग्रुप में भेंजे जाएंगे. राज्य कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन सुमित भगासरा ने बताया कि जहां एनएसयूआई नहीं है, वहां भी प्राइवेट कॉलेजों में पार्टी की सोशल मीडिया टीम बनाई जाएगी.

ऐसे बनेंगे 60 हजार सोशल मीडिया पदाधिकारी :कांग्रेस पार्टी का सोशल मीडिया विभाग राजस्थान में जून महीने में ही 60000 पदाधिकारियों की नियुक्त कर देगा. इनमें राज्य के सभी 50 जिलों में 40 सदस्यों की नियुक्ति होगी और इसी तरह सभी 200 विधानसभा में 10 लोगों की कमेटी बनाई जाएगी. इसी तर्ज पर जिला और विधानसभा में 4000 पदाधिकारी बनेंगे, जिनकी संख्या 50 जिलों के हिसाब से ब्लॉक, पंचायत और बूथ स्तर पर कुल 60000 तक पहुंच जाएगी. वहीं, अगर बात वॉलंटियर्स की करें तो मिस कॉल के जरिए पार्टी लाखों की संख्या में नए वॉलंटियर तैयार करेगी, जो पार्टी की बात सोशल मीडिया के जरिए प्रचारित व प्रसारित करेंगे.

बताया गया कि मिस कॉल के जरिए जून के तीसरे सप्ताह में वॉलंटियर्स का सदस्यता अभियान शुरू होगा, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दिनों ही तरीके से किया जा सकेगा. वॉलंटियर्स बनाने के लिए ऑनलाइन मिस्ड कॉल और गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन लिए जाएंगे और ऑफलाइन गांव-ढाणी में जाने के साथ ही नए मतदाताओं से जुड़ने के लिए उन कॉलेज यूनिवर्सिटी में जहां एनएसयूआई की इकाई नहीं है वहां भी कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग की कमेटी बनाएंगे. इसके बाद सभी को जुलाई माह में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details