जयपुर.इस बार के लोकसभा चुनाव में केवल दो ही चेहरे पोस्टरों में दिखाई दे रहे हैं. एक राहुल गांधी का तो दूसरा पीएम नरेंद्र मोदी का. लेकिन इस बात पर राजस्थान कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने साफ इनकार कर दिया. पांडे ने कहा कि यह चुनाव देश की अस्मिता, आमजन की स्वतंत्रता और संविधान की रक्षा का चुनाव है.
यह लोकसभा चुनाव देश की अस्मिता और संविधान को बचाने का है: अविनाश पांडे - rajasthan
राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने इस बार के लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश की अस्मिता और संविधान को बचाने का चुनाव है.
पांडे ने कहा कि मोदी ने 2014 में जो वादे किए थे. उन पर वह कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. मोदी यह नहीं बता रहे हैं कि उन्होंने देश की जनता को क्या दिया और जो दिया उसमें शामिल थी नोटबंदी और जीएसटी. इससे आम व्यापारी परेशान हो गए हैं तो वहीं बेरोजगारी 45 साल के चरम पर है. यही बात राहुल गांधी देश की जनता को बता रहे हैं और यह चुनाव राहुल वर्सेस मोदी नहीं है.
उधर, मिशन को लेकर अविनाश पांडे ने कहा कि कार्यकर्ताओं और जनता के उत्साह के साथ जो सहयोग मिल रहा है. उससे यह साफ लग रहा है कि कांग्रेस इस बार मिशन 25 को पूरा करेगी. वहीं स्टार कैंपेनर का अभी तक प्रदेश के दौरे पर नहीं आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चाहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट हों या फिर वे खुद. सभी प्रदेश में कैम्पेन कर रहे हैं. हालांकि बड़े नेता जो प्रदेश के बाहर के हैं उनके नहीं आने पर उन्होंने कहा कि तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो जाएगा. उसके बाद प्रदेश के बाहर के स्टार कैंपेनर राजस्थान में कैम्पेन करते नजर आएंगे.