राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Congress Karyakarini Meeting : डोटासरा का अपनों पर निशाना, कहा- हमारे कुछ नेता बीजेपी वालों से निभाते हैं दोस्ती - Congres New District Presidents

राजस्थान कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पीसीसी चीफ डोटासरा ने बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि हमारे कुछ लोग भाजपा से दोस्ती निभाते हैं. इस दौरान डोटासरा ने नए पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों से दो टूक कहा कि 7 दिन में कार्यकारिणी बनाओ, नहीं तो जिलों में कार्यकारी जिला अध्यक्ष लगा दूंगा.

Rajasthan Congress First New Karyakarini Meeting
डोटासरा की दो टूक

By

Published : Jul 15, 2023, 2:14 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 5:02 PM IST

डोटासरा की दो टूक....

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस की ओर से शनिवार को नई प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी और सभी जिला अध्यक्षों की पहली के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों को खरी-खरी हिदायतें दी. डोटासरा ने साफ कहा कि जो जिला अध्यक्ष बना दिए गए हैं, अगर 7 दिनों में वह अपनी कार्यकारिणी नहीं बनाते हैं तो पार्टी की ओर से उन जिलों में कार्यकारी अध्यक्ष बना दिए जाएंगे. अगर आप लोग ऐसा नहीं चाहते तो 7 दिन में हमें अपनी कार्यकारिणी बनाकर भेज दें.

वहीं, उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों और जिलाध्यक्ष से साफ कहा कि अगर मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी या सह प्रभारी उनके क्षेत्र में जाते हैं और पदाधिकारी बिना परमिशन के छुट्टी पर चला जाता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसा करने वाला पदाधिकारी समझ ले कि उसी शाम को उसकी छुट्टी होना तय है. डोटासरा ने अपने पदाधिकारियों से साफ कहा कि वह इसी तरह से स्पष्ट बात बोलते हैं. ऐसे में अगर किसी को बुरा लगे तो लगे, लेकिन वह अपनी बात ऐसे ही रखेंगे और जो काम नहीं करेगा उसकी छुट्टी होना तय है.

हमारे कुछ नेता निभाते हैं भाजपा के लोगों से दोस्ती : गोविंद सिंह डोटासरा ने आज यह भी स्वीकार किया कि हमारे कांग्रेस के कुछ नेता ऐसे हैं जो भाजपा के लोगों से दोस्ती निभाते हैं. डोटासरा ने कहा कि हमारी सरकार के काम बहुत शानदार हैं. कुछ लोग ऐसे हैं जो बीजेपी और आरएसएस को ठोक कर जवाब देते हैं. जब मेरा गला नहीं काट सकते तो तुम्हारा क्या बिगाड़ लेंगे ? उन्होंने कहा कि अगर RSS या बीजेपी गड़बड़ कर रही है तो बोलो. यह समय वह नहीं है कि हम एक दूसरे से दोस्ती निभाएं.

पढे़ं :Govind Dotasra Big Statement : चुनाव में कौन होगा राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष ? डोटासरा ने साफ कर दिया, खुद सुनिए...

डोटासरा ने कहा कि मैं जानता हूं कि हमारे कई लोग दोस्ती निभाते हैं. मुझे पता है कि किसी भाजपा के पदाधिकारी और विधायक के कहने पर अधिकारी बदल जाते हैं, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता और एमएलए के कहने पर नहीं होते. यह दिक्कतें आती हैं और जब फील्ड में जाते हैं तो यह बातें हमको सुनने को भी मिलती हैं, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हम संगठन के लोग हैं. हम सब ने मिलकर सरकार बनाई है. दोबारा सरकार आती है तो संगठन के कारण से आएगी और जो संगठन को महत्व देगा उसका उज्ज्वल भविष्य होगा. उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि जब राहुल गांधी ने पिछले चुनाव के बाद यह पूछा कि सबसे बेहतर जिला अध्यक्ष कौन था तो हमारे प्रभारी अविनाश पांडे और सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने मेरा नाम लिया तो मैं उसी दिन मंत्री बन गया था. मतलब साफ है कि जो संगठन में बेहतर काम करेगा उसे रिवॉर्ड भी मिलेगा.

किसी की शिफारिश से बने हो, लेकिन करना होगा काम : राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों से कहा कि हम प्रदेश पदाधिकारियों से यह अपेक्षा करते हैं कि जब भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी यह कहे कि आपको किसी जिले या क्षेत्र में जाना है तो आपको 100 प्रतिशत जाना पड़ेगा. कोई नहीं जाएगा तो यह माना जाएगा कि वह काम करने का इच्छुक नहीं है. डोटासरा ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि हममें से किसी को भी अब केसी वेणुगोपाल या सुखजिंदर सिंह रंधावा का यह मैसेज व्हाट्सएप पर मिले कि आपने अब तक बेहतर काम किया और अब आपकी सेवाएं किसी और को दी जाती हैं.

उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि मैं आप सबसे रिक्वेस्ट करना चाहता हूं सभी लोग इमानदारी से काम करें. मैं भी कोई अलग नहीं हूं. मैं भी काम नहीं करूंगा तो मेरे से काम ले कर दूसरे को जिम्मेदारी दी जा सकती है और दी जाती रही है. इसलिए किसी को कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि मैं पदाधिकारी बन गया और किसी की सिफारिश से बन गया. हर पदाधिकारी किसी ना किसी की सिफारिश से बनता है, लेकिन इसका मतलब यह है कि वह सीनियर नेता यह चाहता है कि आप कांग्रेस के लिए काम करें न कि उस नेता के इर्द-गिर्द घूमें.

Last Updated : Jul 15, 2023, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details