जयपुर.पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर अजमेर से शुरू हुई कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट की पदयात्रा आज राजधानी जयपुर के भांकरोटा में समाप्त होगी. भले ही पायलट कह रहे हैं कि ये पदयात्रा किसी के खिलाफ नही है. लेकिन पायलट ने जिस पेपर लीक को मुद्दा बनाया वो उनकी सरकार के समय ही हुआ. ऐसे में पायलट ने अप्रत्यक्ष तौर पर अपने ही अपनी सरकार पर सवाल खड़े किए. सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा का आज पांचवा दिन है. पांचवे और अंतिम दिन पायलट ने राजधानी जयपुर के भांकरोटा में एक बड़ी सभा करने जा रहे हैं. पायलट ने इस सभा में अपने सभी समर्थकों को बुलाया है. अब हर किसी को इस बात का इंतजार है कि क्या सचिन पायलट कोई बड़ा ऐलान सभा के बाद करेंगे. सचिन पायलट ने अपने समर्थकों को जयपुर में होने वाली सभा में बुलाते हुए कहा कि मौसम बदल रहा है. हमने जिस उद्देश्य से पैदल मार्च किया उन मुद्दों को लेकर हो रही सभा में सभी को शामिल होकर ताकत देनी है.
11 अप्रैल के एक दिवसीय अनशन और 11 मई से शुरू हुई पदयात्रा से दूर रखा था विधायकों को लेकिन आज बुलाया :सचिन पायलट ने 11 अप्रैल को एक दिवसीय अनशन किया था उसके बाद 11 मई से पायलट पदयात्रा पर है. अनशन और पदयात्रा से पहले अपने अपने समर्थक विधायकों को दूर रखा, लेकिन आज होने वाली सभा में पायलट ने अपने समर्थकों के साथ ही सभी समर्थक विधायकों को भी बुलाया है. बता दें कि पायलट आंदोलन से समर्थक विधायकों को दूर रख रहे थे ऐसे में पायलट समर्थकों में चर्चा है कि समर्थक विधायकों के साथ हो रही जनसभा के बाद क्या पायलट कोई बड़ा ऐलान करेंगे. ये ऐलान सरकार को कार्रवाई करने के लिए अल्टीमेटम के रूप में समय देने और पार्टी से नाता तोड़ने तक कुछ भी हो सकता है.