जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में परिवर्तित बजट 2019-20 की घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि परिवर्तित बजट के जुलाई माह के अंत में पारित होने के कारण घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए समय कम बचा है.
उन्होंने कहा कि अगले बजट से पहले घोषणाओं को धरातल पर उतारें. ताकि आमजन को उनका लाभ मिल सके. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों से संबंधित ऎसी घोषणाएं जिनका काम लम्बे समय तक चलना है, उनकी स्वीकृतियां जल्द जारी की जाए. बड़ी परियोजनाओं को चरणबद्ध रूप से लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि घोषणाओं की क्रियान्विति की विभागीय स्तर पर भी प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए. उन्होंने अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त को भी निर्देश दिए कि वित्त विभाग के स्तर पर भी घोषणाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाए.