राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

BJP Meeting in Delhi : संसदीय बोर्ड की बैठक के बीच वसुंधरा राजे ने जेपी नड्डा से मांगा मिलने का समय - Rajasthan Hindi News

BJP Meeting in Delhi, राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर सस्पेंस लगातार बना हुआ है. दिल्ली में गुरुवार को संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. इस बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने का समय मांगा है.

Vasundhara Raje and JP Nadda
Vasundhara Raje and JP Nadda

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2023, 2:00 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 7:14 PM IST

जयपुर. राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर लगातार सस्पेंस चौथे दिन भी बरकरार है. हालांकि, इस बीच दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक संपन्न हो गई है. बैठक में राजस्थान सहित तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा हुई है. बैठक में क्या कुछ फैसले लिए गए यह अभी तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात का समय मांगा है. बुधवार को देर रात अचानक राजे का दिल्ली जाना और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात का समय मांगने के बाद से सियासी गलियारों में कई राजनीतिक समीकरणों को बल मिला है.

राजे ने मांगा समय : बता दें कि राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर चल रही रेस के बीच वसुंधरा राजे बुधवार रात में अचानक दिल्ली के लिए रवाना हुईं. हालांकि, इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर एक लाइन में यह कहते हुए गईं कि वह अपनी पुत्र वधू से मिलने के लिए जा रही हैं, लेकिन अब वसुंधरा राजे दिल्ली में पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रही हैं. इसी कड़ी में राजे ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने का समय मांगा है.

पढ़ें :सीपी जोशी का बड़ा बयान, बोले- राजस्थान में कोई बाड़ेबंदी नहीं, बीजेपी में आंतरिक लोकतंत्र है

बताया जा रहा है कि गुरुवार को राजे और नड्डा की मुलाकात हो सकती है. दोनों की मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है जब प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर शिर्ष नेतृत्व मंथन कर रहा है. सूत्रों के अनुसार जब केंद्रीय नेतृत्व ने फोन पर उनके द्वारा विधायकों से मिलने की निरंतर सक्रियता पर आपत्ति जताई, तब वसुंधरा का कहना था कि वो पार्टी की अनुशासन से भली भांति परिचित हैं. वो पार्टी लाइन पर ही चल रही हैं.

जल्द फैसला सबके सामने होगा : वहीं, दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जल्द ही पर्यवेक्षक की नियुक्ति होगी और विधायक दल की बैठक होगी. उसके बाद आगे की सारी प्रक्रिया शुरू होगी. वसुंधरा राजे को दिल्ली बुलाने पर सीपी जोशी ने कहा कि कोई गड़बड़ नहीं है. मैं भी प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर आया हूं. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर उनको बधाई देकर आया हूं. वैसे ही वसुंधरा राजे भी वहां पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर रही हैं. सबकुछ सामान्य है, जल्द पार्टी के फैसले सबके सामने होंगे.

Last Updated : Dec 7, 2023, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details