राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विदेशी कोयले में मिलावटी खेल का खुलासा, CID की टीम ने 13 जगहों पर छापा, 50 करोड़ का कोयला बरामद - Rajasthan Hindi News

राजस्थान में 13 जगहों पर सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने कोयले में मिलवाटी खेल का खुलासा किया है. इस दौरान पता चला है कि विदेश से आने वाले कोयले में मिलावट कर बेचा रहा था.

Rajasthan CID Crime Branch team
विदेश से आने वाले कोयले में मिलावटी खेल का खुलासा

By

Published : Apr 20, 2023, 11:54 AM IST

Updated : Apr 20, 2023, 5:24 PM IST

जयपुर. राजस्थान सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने विदेश से आने वाले कोयले के मिलावटी खेल का पर्दाफाश किया है. सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने राजस्थान के जालौर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, पाली समेत 13 जगह पर रेड मारकर करीब 50 करोड़ रुपये से अधिक मिलावटी कोयला बरामद किया है. साथ ही उपयोग में ली जाने वाली पिकअप गाड़ी, लोडिंग गाड़ी, ट्रक समेत अन्य गाड़ियां भी जब्त की गई है. मामले में दर्जनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक, राजस्थान सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने विदेश से आने वाले कोयले के दलाली खेल का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. कोयला रशिया, इंडोनेशिया, यूएसए से गुजरात बंदरगाह पहुंचा था. भारत में आने के बाद कोयले की मिलावट हो रही थी. गुजरात के माफिया कई वर्षों से बड़े पैमाने पर कोयले में मिलावट कर रहे थे. राजस्थान के जालौर जोधपुर बीकानेर बाड़मेर पाली समय 13 जगहों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

50 करोड़ से अधिक मिलावटी कोयला बरामद : एडीजी क्राइम दिनेश एमएन बताया कि कार्रवाई के दौरान 50 करोड़ से अधिक मिलावटी कोयला बरामद किया गया है. कोयले की सप्लाई के उपयोग में लिए जाने वाले वाहनों को भी जब्त किया गया है. दर्जनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ करके पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस कोयले के मिलावट खेल में कौन-कौन लोग शामिल हैं और कहां से कहां तक सप्लाई किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि गुजरात के माफिया तक पहुंचने की भी कोशिश की जा रही है. डीआईजी क्राइम राहुल प्रकाश के सुपरविजन में कार्रवाई की जा रही है.

कोयले में मिलावट करके असली कोयला बताकर किया जा रहा था सप्लाई : पुलिस के मुताबिक विदेश से आ रहे कोयले में मिलावट करके असली कोयला बताकर सप्लाई किया जा रहा था. अमेरिका और रसिया से आने वाले इंपोर्टेंट कोयले में कम गुणवत्ता का कोयला मिलाकर बेचने का खेल चल रहा था. करोड़ों के व्यापार पर सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने चाबुक चलाया है. जालौर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, पाली समेत अन्य जगह पर कोयले का बड़ा खेल चल रहा था. बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में मिलावटी कोयला सप्लाई हो रहा था. यूएसए और रसिया से गुजरात बंदरगाह पहुंचता था. गुजरात बंदरगाह से देशभर में सप्लाई किया जाता था.

पढ़ें :Coal Mines Auction : कोयला ब्लॉक के सातवें दौर की नीलामी शुरू, जानें कितनी खदानें हैं शामिल

कई नामी लोगों के नाम कोयले के अवैध व्यापार से जुड़े होने की आशंका : पुलिस के मुताबिक, मिलावटखोर खरा कोयला में मिलावट करके करोड़ों अरबों रुपए कमा रहे थे. पुलिस ने कई जिलों की पुलिस लाइन का जाब्ता साथ लेकर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. मौके पर कोयला उपकरण, सील, धर्म कांटा, अवैध कोयला डिपो, अवैध डीजल डिपो, ट्रक, जेसीबी, लोडर और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. डीआईजी राहुल प्रकाश की मॉनिटरिंग में पूरा ऑपरेशन चलाया गया. कई नामी लोगों के नाम भी कोयले के अवैध व्यापार से जुड़े होने की आशंका है. करीब 1 साल में 1000 करोड़ से ज्यादा का कोयला कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने बाड़मेर, बीकानेर, जालोर, जोधपुर और पाली जिले में कुल 13 जगहों पर जिला पुलिस के सहयोग से एक साथ छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया है. यूएसए, रशिया और इंडोनेशिया से आयातित में से चोरी कर अवैध रूप से भंडार किया हुआ उच्च क्वालिटी और मिलावटी करीब 1850 टन कोयला बरामद किया है. 13 ट्रेलर, 4 एलएनटी, 5 जेसीबी, 5 ट्रेक्टर लोडर, 2 स्कोर्पियो, एक कैंपर, 7 धर्मकांटा 3 कटर मशीन, 2 डीजल मशीन सील और वायर पैकेट्स जब्त किए गए हैं.

11 प्रकरण दर्ज करके 22 व्यक्ति डिटेनःएडीजी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर टीम ने लगातार अवैध गतिविधियां और संगठित अपराध करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाइयां की जा रही हैं. इसी क्रम में मुखबिर से मिली सूचना पर सीआईडी (सीबी) की टीमों ने बाड़मेर, बीकानेर, जालोर, जोधपुर और पाली जिलों में कुल 13 जगहों पर बुधवार को जिला पुलिस के साथ अभियान चलाकर विदेशों से आयातित महंगे कोल और मिलावटी कोल के अवैध गोदामों में एक साथ दबिश देकर कुल 1850 टन कोल बरामद कर 22 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही ट्रेलर, जेसीबी, ट्रेक्टर लोडर, स्कोर्पियो, एक कैंपर जब्त किया गया।

डीआईजी क्राइम राहुल प्रकाश के मुताबिक 19 अप्रैल शाम से 20 अप्रैल सुबह तक जिला पुलिस के सहयोग से अलग अलग 13 स्थानों पर एक साथ दबिश देकर बाड़मेर में 3 प्रकरण दर्ज कर 7 व्यक्ति डिटेन, जालोर में 3 प्रकरण दर्ज कर 2 व्यक्ति डिटेन किया है. पाली जिले में 1 प्रकरण दर्ज कर 5 व्यक्ति डिटेन किए हैं. जोधपुर ग्रामीण में 2 प्रकरण दर्ज व 5 व्यक्ति डिटेन, जोधपुर आयुक्तालय में 1 प्रकरण दर्ज और बीकानेर में 1 प्रकरण दर्ज कर 3 व्यक्ति डिटेन किए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों की ओर से वर्ष भर में करीब 1000 करोड़ रुपए के आयातित कोयले की चोरी की जा रही है.

Last Updated : Apr 20, 2023, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details